हाल ही में दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड को लोग अभी तक भूल भी नहीं पाए थे, कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में इसी तरह हुए हत्याकांड ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. इस केस में आरोपी महिला और उसके बेटे ने मिलकर अधेड़ अंजन दास के शव के 10 टुकड़े किए.
फ्रिज में छुपाए थे शव के टुकड़े
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या आरोपी महिला और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, अंजन दास की हत्या 30 मई को ही कर दी थी और उसकी लाश के 10 टुकड़े किए. फिर इन टुकड़ों को फ्रिज में रख रखा था.
ऐसे लगाया लाश के टुकड़ों को ठिकाने
बता दें कि 5 जून को अंजन दास के शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे. आरोपी पत्नी पूनम और उसके बेटे दीपक ने शव के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर 3-4 दिनों में ठिकाने लगा दिया था और खोपड़ी मिट्टी में दफन कर दी थी. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि दोनों आरोपियों को शक था कि दास की उसकी सौतेली बेटी तथा सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी.
पुलिस ने फ्रिज को किया जब्त
अंजन दास हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बताया है कि वह फ्रिज जब्त कर लिया गया है, जो कि शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था. अंजन दास के शव के टुकड़ों की बरामदगी के बाद बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
श्रद्धा वाकर के हत्याकांड से हिल गया देश
बता दें कि हाल ही में जब महाराष्ट्र की श्रद्धा वाकर का दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या का राज खुला, तो पूरा देश हिल गया. आरोपी आफताब ने पहले श्रद्धा वाकर का गला घोंटा. फिर उसकी लाश के 35 टुकड़े किए. इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए उसने नया फ्रिज खरीदा था.
इतना ही नहीं, वह उसी कमरे में सोता था, जहां उसने श्रद्धा वाकर की लाश के टुकड़े रखे थे. हर दिन वह रोज रात 2 बजे निकलता और दिल्ली की अलग-अलग जंगलों में फेंक दिया था. आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है.
Comments are closed.