Delhi News: अगर आप भी मच्छरों को मारने के लिए या फिर उन्हें भगाने के लिए अपने घर के अंदर मॉर्टिन कॉइल का उपयोग करते हैं तो यह खबर पढ़कर आपके होश उड़ने वाले हैं. आपका दिल दहल जाएगा, जब आप जानेंगे की मच्छर मारने वाली कॉइल की वजह से 6 लोगों का दम घुट गया जबकि उनके अलावा 3 लोगों की हालत गंभीर है.
खबर जरा डराने वाली है लेकिन आपको जागरूक भी कर रही है. मामला दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके का बताया जा रहा है. यहां पर एक ही परिवार के 6 लोग अपने घर के अंदर संदिग्ध हालत में मृत पाए गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर सामने आ रही है कि मच्छर वाले कॉइल को लगाकर सोने और उससे गद्दे में आग लगने की वजह से फैले धुएं के चलते इस परिवार के 6 लोगों का दम घुट गया. तीन अन्य को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
Jaya Kishori: आखिर क्या है सच्चा प्यार, सबको चौंका रहा जया किशोरी का यह जवाब
बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली शास्त्री नगर पार्क इलाके में एक घर में रात को कमरे में मच्छर भगाने के लिए पूरा परिवार मच्छर भगाने वाली मॉर्टिन कॉइल जलाकर सोया हुआ था. इसके चलते 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इन सभी को प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जहां पर यह घटना हुई, वहां पर फर्स्ट फ्लोर का एक कमरा है. इस कमरे में कुल 9 लोग सो रहे थे. मरने वालों में 4 आदमी हैं जबकि एक महिला है, इसके साथ ही डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है. 2 लोगों का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च यानी कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे शास्त्री पार्क थाना में एक कॉल आई बताया गया कि इलाके के मजार वाला रोड मच्छी मार्केट के पास एक घर में आग लग गई है.
गर्मी में फायदेमंद होती हैं इन 4 आटे की रोटियां, शरीर को मिलती है ठंडक, जानें बाकी फायदे
मामले की हो रही जांच
जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची और सभी को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. इनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी थी. शुरुआती जानकारी में सामने आ रहा है कि जलती हुई मच्छर भगाने की कॉइल रात में शायद गद्दे के ऊपर गिर गई थी. फिर जहरीले धुएं के कारण वहां सो रहे सभी लोग बेहोश हो गए और दम घुटने से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Comments are closed.