Asteroid 2025 QV9

10 सितंबर को धरती से टकराने आ रहा था विशाल पत्थर? NASA ने बताया पूरा सच

NASA asteroid 2025 QV9: खगोल विज्ञान की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. इसी क्रम में, 10 सितंबर 2025 को NASA ने जानकारी दी कि एक विशालकाय क्षुद्रग्रह ‘2025 QV9’ पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरा. करीब 100-फुट आकार का यह Asteroid बेहद तेज गति से अंतरिक्ष में आगे बढ़ रहा था.

पृथ्वी के कितने पास आया?
NASA के अनुसार, यह क्षुद्रग्रह 10,000 मील प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था. यह पृथ्वी के करीब जरूर आया लेकिन इतनी दूरी पर था कि कोई खतरा नहीं था. वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी कक्षा पहले से ही मॉनिटर की जा रही थी और यह पूरी तरह से सुरक्षित फ्लाईबाय (Flyby) था.

NASA की निगरानी और तैयारी
NASA और अन्य खगोलीय एजेंसियां लगातार Near-Earth Objects (NEO) पर नजर रखती हैं. इसके लिए Planetary Defense Coordination Office (PDCO) काम करती है. खासतौर पर 140 मीटर से बड़े क्षुद्रग्रहों पर लगातार निगरानी रखी जाती है. ‘2025 QV9’ छोटा जरूर है, लेकिन इसकी गति और दिशा का अध्ययन भविष्य की रणनीतियों के लिए जरूरी था.

30+ महिलाओं की टेंशन खत्म! जानें हेल्दी और ग्लोइंग लाइफ का सीक्रेट रूटीन

क्यों जरूरी है ऐसी निगरानी?
इतिहास गवाह है कि क्षुद्रग्रहों के टकराव से धरती पर बड़े बदलाव आए हैं. डायनासोर के विलुप्त होने को भी कई वैज्ञानिक Asteroid Impact से जोड़ते हैं.
आज NASA जैसी एजेंसियां उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित करती हैं कि भविष्य में कोई भी खगोलीय वस्तु पृथ्वी के लिए खतरा न बने.

‘2025 QV9’ भले ही बिना किसी नुकसान के पृथ्वी के पास से गुजर गया लेकिन इसने एक बार फिर यह साबित किया कि खगोलीय निगरानी और Planetary Defense कितनी अहम है.

Scroll to Top