Shani Dev Favourite Rashi: भगवान शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इन्हें विशेष दर्जा दिया गया है. कहते हैं शनिदेव कर्म फल दाता भी हैं. वहीं अगर उनकी साढ़े साती लग जाए या कुंडली में उनकी स्थिति खराब हो जाए तो इंसान के जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आना शुरू हो जाते हैं. जिसके ऊपर भी शनि देव की कुदृृष्टि पड़ जाए, उसकी जिंदगी में संकटों की बाढ़ आ जाती है लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं, जिन पर शनि देव सदैव मेहरबान रहते हैं. इन राशियों को शनिदेव की प्रिय राशियां कहा जाता है और उनकी जिंदगी में आने वाले संकटों को स्वयं शनिदेव टाल देते हैं.
चलिए बताते हैं इन राशियों के नाम-
वृषभ राशि
वृषभ राशि को शुक्र ग्रह की राशि कहा जाता है. वृषभ राशि पर शनि देव की महती कृपा रहती है. इस राशि के जातकों पर शनि देव का शुभ प्रभाव बहुत कम होता है. चाहे बाकी ग्रहों की स्थिति कितनी ही प्रतिकूल क्यों ना हो लेकिन वृषभ राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव कम समय के लिए होता है. भगवान शनि देव की कृपा से ऐसे लोगों की जिंदगी में सुख समृद्धि की बरसात होती है. इन्हें कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता.
इन राशियों के लिए फलदाई है जुलाई का महीना, माता लक्ष्मी देंगी छप्परफाड़ धन
तुला राशि
भगवान शनि देव की प्रिय राशियों में से एक राशि तुला भी आती है. ऐसे लोगों को जिंदगी में संतुलन और न्याय मिलता है. इस राशि के जातकों पर भगवान शनि देव विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं. उनकी राशि में शनि उच्च स्थिति में होते हैं और इन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. दरअसल तुला राशि के जातक कर्मठ, ईमानदार, मेहनती और दयावान होते हैं, इसलिए भी शनि देव उनसे प्रसन्न रहते हैं.
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव कहे जाते हैं, इसलिए भी यह राशि भगवान शनि की प्रिया राशियों में से एक मानी जाती है. इन पर भगवान शनि की सदैव कृपा बनी रहती है. इस राशि के जातक स्वभाव से उत्साही और मेहनती होते हैं. यह जिस काम में भी हाथ डालते हैं, उन्हें इसमें सफलता मिलती है. भगवान शनि देव की कृपा से इन्हें जिंदगी में अपार धन दौलत सफलता और मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी भी भगवान शनि देव ही हैं. इसलिए मकर राशि के लोगों की तरह ही कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि देव का प्रकोप कम पड़ता है. कहा जाता है कुंभ राशि के जातकों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है और इन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना काम करना पड़ता है. इन्हें जिंदगी में कई नए तरह के अवसर मिलते हैं और यह उन्हें प्राप्त करने में सफल भी होते हैं.
Palmistry: हथेली में यह होती है धन की रेखा, जिंदगी भर मां लक्ष्मी रहतीं मेहरबान
धनु राशि
धनु राशि भगवान शनि देव की प्रिय राशियों में से धनु राशि भी एक मानी जाती है. दरअसल धनु को गुरु की राशि कहा जाता है और शनि और गुरु के आपस में अच्छे संबंध बैठते हैं. यही कारण है की धनु राशि के जातकों को शनिदेव परेशान नहीं करते. इस राशि के जातकों पर अगर शनि देव की ढैया या साढ़े साती चल भी रही होती है तो इन्हें बहुत अधिक कष्ट नहीं मिलता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.