khatmal

Bed Bugs Treatment: खटमल भगाने के आसान घरेलू उपाय

Bed Bugs Treatment: खटमल एक ऐसी समस्या है, जो छोटी दिखती है लेकिन आपकी नींद, स्किन और सेहत पर बड़ा असर डाल सकती है. ये छोटे-छोटे कीड़े ज्यादातर रात को एक्टिव होते हैं और सोते समय शरीर पर काट लेते हैं. खटमल के काटने से खुजली, लाल दाने, सूजन और कई बार एलर्जी जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. यही वजह है कि लोग महंगी और जहरीली कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह तरीका हमेशा कारगर नहीं होता और सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में घरेलू उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं.

खटमल भगाने के घरेलू नुस्खे

  • गर्म पानी से धुलाई
    खटमल ज्यादातर गद्दों, तकियों और बेडशीट में छिपकर रहते हैं. इन्हें खत्म करने का सबसे आसान तरीका है कि आप हफ्ते में एक बार सभी चादरें, तकिए के कवर और कंबल को 50-60 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी में धोएं. धोने के बाद इन्हें अच्छी धूप में सुखाना न भूलें.
  • नीम की पत्तियों का धुआं और तेल
    नीम में नैचुरल कीटनाशक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर उसका धुआं कमरे में करें. यह खटमल, मच्छर और अन्य कीड़े भगाने में असरदार है. इसके अलावा, नीम का तेल पानी में मिलाकर गद्दों और कोनों में छिड़कने से भी खटमल पास नहीं आते.
  • सूरज की रोशनी
    खटमल नम और अंधेरी जगहों पर ज्यादा पनपते हैं. गद्दे और तकिए को समय-समय पर तेज धूप में रखने से नमी खत्म हो जाती है और खटमल व उनके अंडे मर जाते हैं. कोशिश करें कि हफ्ते में कम से कम दो बार गद्दे को धूप में रखें.
  • लैवेंडर और पुदीना का तेल
    लैवेंडर और पुदीना खटमल भगाने के लिए बेहतरीन नैचुरल उपाय हैं. कुछ बूंदें तेल की रुई पर डालकर गद्दे और बेड के कोनों पर रखें. इसकी तेज खुशबू खटमलों को सहन नहीं होती और वे भाग जाते हैं.
  • घर को साफ-सुथरा रखना
    खटमल ज्यादातर गंदगी और धूलभरे कोनों में छिपते हैं. इसलिए नियमित सफाई बहुत जरूरी है. वैक्यूम क्लीनर से सोफा, कार्पेट और पर्दों की सफाई करें. खासकर बेड और गद्दे के आसपास की सफाई पर ध्यान दें.
  • गद्दे को कवर करें
    खास एंटी-बेड बग मैट्रेस कवर का इस्तेमाल करें. ये कवर खटमलों को अंदर घुसने नहीं देते और समय के साथ खटमल खत्म हो जाते हैं.
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
    बेकिंग सोडा खटमलों को खत्म करने का घरेलू नुस्खा है. इसे गद्दे और कोनों में छिड़क दें, कुछ घंटों बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें.
  • प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल
    अगर घरेलू नुस्खों से भी समस्या खत्म नहीं होती और खटमल बहुत ज्यादा फैल गए हैं, तो प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल कराना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है.

Gardening Tips: गार्डनिंग के 5 मास्टर टिप्स, बोरिंग बाड़ भी लगेगी महल जैसी!

खटमल के काटने से बचने के उपाय
हमेशा साफ-सुथरी चादर और गद्दा इस्तेमाल करें.
यात्रा के दौरान होटल में बेड की अच्छी तरह जांच करें.
पुराने गद्दे या फर्नीचर को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धूप और सफाई दें.
बच्चों और बुजुर्गों के बेड को हमेशा साफ-सुथरा रखें.

खटमल भले ही छोटे होते हैं, लेकिन इनके काटने से आपकी नींद और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. महंगी दवाओं की बजाय अगर आप नीम, लैवेंडर ऑयल, धूप और साफ-सफाई जैसे घरेलू उपाय अपनाते हैं, तो यह समस्या आसानी से दूर की जा सकती है. जरूरत पड़ने पर पेस्ट कंट्रोल से भी मदद लें.

Scroll to Top