सांप कितना जहरीला जीव होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन आपको यह भी पता होगा कि हिंदू धर्म में सांप काफी महत्ता दी गई है. हिंदू धर्म में सांप को पूजा जाता है, वहीं इससे जुड़े कई टोटके भी आजमाए जाते हैं.
आपने सांप की केंचुली के बारे में तो सुना ही होगा. सांप जीवित अवस्था में इसे छोड़ता है. कई बार तो इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पौराणिक समय से ही सांप की केंचुली का उपयोग बीमारियों के इलाज से लेकर जिंदगी में सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है.
सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब
मान्यता है कि अगर सपने में सांप की केंचुली दिख जाए तो काफी शुभ होता है.
अगर किसी के घर में धन की कमी है या ह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसे अपने घर में सांप की केंचुली रखनी चाहिए.
Shakun-Apshakun: जिंदगी में रोज घटने वाली ये घटनाएं देती हैं शकुन-अपशकुन के संकेत
कहते हैं कि घर में सांप की केंचुली रखने से भूत-प्रेत की बाधा समाप्त हो जाती है.
कभी भी घर में अखंडित सांप की केंचुली नहीं रखनी चाहिए. यह अशुभ माना जाता है.
अगर आप अपने घर में सांप की केचुली रखते हैं तो फिर माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.
हनुमान चालीसा के पाठ के समय न करें ये गलतियां, एक-एक पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)