saanp ki kenchuli ke fayde

घर में रखें सांप की केंचुली! कभी नहीं होगी धन की कमी, जानें अचूक टोटके

हिंदू धर्म में नाग या सांप को बहुत महत्व दिया गया है. सांपों की पूजा की जाती है. सांप से जुड़े सपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के संकेत देते हैं. इसी तरह सांप की केंचुली को रखना बहुत शुभ होता है. तंत्र-मंत्र, टोटकों में सांप की केंचुली का उपयोग अचूक फल देता है.

सांप की केंचुली घर में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा जमकर बरसती है. प्रेत-बाधाओं, बुरी नजर से भी हमेशा बचाव होता है. घर में कभी धन की कमी नहीं होती है लेकिन ध्यान रहें कि सांप की केंचुली अखंड हो.

तुलसी पौधे के पास कभी न रखें ये चीजें, घर से बाहर जाने लगेगा मेहनत से कमाया सारा पैसा


सांप की केंचुली के कई फायदे हैं. केंचुली का उपयोग ज्‍योतिषीय उपायों, औषधि आदि में भी होता है

सपने में सांप की केंचुली देखना बेहद शुभ
सांप की केंचुली देखना का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. सपने में भी सांप की केंचुली दिखना बहुत शुभ होता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन पड़ेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानिए क्या करें, क्या नहीं

क्‍या है सांप की केंचुली ?
सांप की त्‍वचा एक निश्‍चित समय के बाद मृत हो जाती है. पुरानी स्किन के जगह नई स्किन ले लेती है. ऐसे में सांप अपनी बाहरी त्‍वचा की परत को उतार देता है. इसे सांप का केंचुली उतारना कहते हैं, यह पारदर्शी होती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top