Unknown facts of Elvish Yadav: जब से हरियाणा के रहने वाले एल्विश यादव ने Bigg Boss OTT 2 के विनर का खिताब जीता है, तब से वह घर-घर में छा चुके हैं. यूट्यूबर के तौर पर अपनी तगड़ी पहचान बनाने वाले एल्विश यादव आज हर किसी के दिल पर छा चुके हैं. जनता हो या सेलिब्रिटी, हर कोई एल्विश यादव का फैन हो चुका है. ऐसे में आज हम आपको एल्विश यादव की कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनके बारे में आज तक आप अनजान थे.
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि एल्विश अपने नाम के आगे सरनेम यादव लगाते हैं लेकिन उनका पहला नाम क्रिश्चन कैसे तो आपको बता दें कि एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. दरअसल उनके बड़े भाई का सपना था कि उसके भाई का नाम एल्विश हो. उनके बड़े भाई की अचानक मौत के बाद उन्होंने अपना नाम एल्विश यादव रख लिया था.
बहुत सारे लोगों को लगता है कि एल्विश यादव को बिग बॉस का विनर बनने के बाद पहचान मिली है लेकिन हकीकत तो यह है कि एल्विश यादव पहले से एक पॉप्यूलर यूट्यूबर हैं. वह एक्टिंग करने के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं. हरियाणा के एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT 2 का विनर बनने के बाद इतिहास रच दिया है. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है, जब बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाला कंटेस्टेंट बिग बॉस का विनर बना है.
क्लॉथिंग ब्रांड से होती कमाई
बहुत से लोगों को लगता है कि एल्विश यादव अपने यूट्यूब से केवल कमाई करते हैं लेकिन सच तो यह है कि एल्विश यादव का एक क्लॉथिंग ब्रांड भी है. इसका नाम उन्होंने Systumm clothing रखा है. एल्विश यादव को इससे तगड़ी कमाई आती है.
सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग
एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यूट्यूब पर उन्हें 16 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, वहीं, इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. एल्विश यादव लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास महंगी और कीमती गाड़ियों का दमदार कलेक्शन है. एल्विश यादव के पास फॉर्च्यूनर से लेकर के पोर्शे 718 बॉक्सटर जैसी तमाम कारें मौजूद हैं.
सलमान खान भी एल्विश के फैन
बता दें कि एल्विश यादव न केवल अपनी एक्टिंग और यूट्यूब वीडियो से लोगों का दिल जीता है बल्कि वह समाज सेवा का भी काम करते हैं. एल्विश यादव एक एनजीओ भी चलाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग में बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान का नाम भी शामिल है. सिंगर बादशाह भी एल्विश यादव की फैन आर्मी में शामिल हो चुके हैं. एल्विश यादव का देसी अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है.