Raveena Tandon Net Worth: रवीना टंडन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिनकी खूबसूरती और शालीनता आज भी दर्शकों को दीवाना कर देती है. उनकी मुस्कान, बड़ी-बड़ी आंखें उन्हें सबसे अलग बनाती हैं. 1991 में पत्थर के फूल से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 90 के दशक में मोहरा, दूल्हे राजा और आंखें जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.
उनका गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ आज भी बॉलीवुड का एवरग्रीन डांस नंबर माना जाता है. पीले रंग की साड़ी में रवीना ने एक्टर अक्षय के साथ ऐसी अदाएं दिखाईं कि लोगों के पसीने छूट गए थे. 2001 में दमन फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्मों के अलावा रवीना ने प्रोडक्शन और टीवी शो जजिंग में भी अपनी पहचान बनाई.
90 के दशक में लोगों के दिलों पर कातिल अदाओं की छुरियां चलाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुमानित नेटवर्थ 166 से 200 करोड़ रुपये के बीच है. उनके पति, अनिल थडानी, जो एक सफल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं, की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से अधिक मानी जाती है, जिससे परिवार की कुल संपत्ति काफी अधिक हो जाती है.
लग्जरी गाड़ियों की हैं दीवानी
रवीना टंडन के कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Mercedes-Benz, BMW और Audi शामिल हैं. रवीना मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपये अनुमानित है. उनके पास मुंबई में अन्य संपत्तियां भी हैं, जिनमें फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हो सकती हैं.
उनके पति अनिल थडानी के साथ मिलकर उनके पास गोरेगांव में एक मल्टिप्लेक्स (R&K सिनेमाज) भी है, जो उनकी संपत्ति का हिस्सा है.
क्या हैं कमाई के जरिये
रवीना टंडन प्रति फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं. उन्होंने फिल्मों जैसे केजीएफ: चैप्टर 2 और वेब सीरीज जैसे OTT में काम किया है. वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशंस से प्रति प्रोजेक्ट 50 लाख रुपये तक की कमाई कर लेती हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स से लाखों
रुपये की कमाई करती हैं.
रवीना टंडन 90 के दशक में पत्थर के फूल, मोहरा, दिलवाले जैसी हिट फिल्मों से पॉपुलर हुईं और आज भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह सोशल वर्कर भी हैं. उनकी NGO रुद्र फाउंडेशन, जो बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम करती है. लंबे ब्रेक के बाद भी उनकी वापसी फिल्मों और वेब सीरीज़ में शानदार रही.