Electricity Bill Reduce: धीरे-धीरे ठंड का मौसम गुजर रहा है और गर्मी का मौसम आने के लिए तैयार बैठा है. ठंड के मौसम की सबसे खास बात यह होती है कि इसमें बिजली का बिल बहुत ज्यादा नहीं आता है. कई बार तो लोग बिजली के बिल का बचाव करने के लिए हीटर में हाथ गर्म करने के बजाय रजाई में दुबकना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में बिजली का बिल बहुत ही कम आता है लेकिन वही जब बात गर्मियों की आती है तो पंखा, कूलर, एसी चलने की वजह से बिजली का बिल दो नहीं, कई बार तो चार गुना ज्यादा बढ़ जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को आधा कर सकते हैं. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको अपने घर से बाहर कदम निकालने की भी जरूरत नहीं है.
गर्मियों के मौसम में जब फ्रिज, कूलर, टीवी आदि का बिल आता है तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं लेकिन इस बार गर्मी में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. आज हम आपको खास स्मार्ट डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा काम आने वाली है. हैरानी की बात तो यह है कि जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है. इसके बाद आपका खर्चा भी काफी कम हो जाएगा. यह डिवाइस एक स्मार्ट प्लग है. यह खास प्लग ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर कम पैसों में भी मिल रहा है.
खतरनाक किंग कोबरा को नहलाते शख्स का Video वायरल, सीन देख सहम जाएगा कलेजा
ऑटोमेटिक ही ऑन-ऑफ की सुविधा
आज आपको हम QUBO 10A Wifi + BT Smart Plug के बारे में बताने जा रहे हैं. यह खास तरह का स्मार्ट प्लग होता है, जिसमें आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके जरिए आप इसके ऐप को इंस्टॉल करके घर के डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसे कंट्रोल करने के लिए आपको बस स्मार्ट प्लग को कनेक्ट करना है. इसके बाद जैसे पानी भरने, लैपटॉप को चार्ज होने के बाद इसका स्विच भी ऑटोमेटिक ही ऑफ हो जाता है. इस खास स्मार्ट प्लग के जरिए आप मोबाइल, एयर प्यूरीफायर, टेलीविजन, लैपटॉप चार्जर को भी बड़े आराम से कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि जितने टाइम के लिए आप इसे सेट करेंगे, उस टाइम के हिसाब से यह खुद ही ऑन-ऑफ हो जाएगा.
बालों में नारियल का दूध लगाना चाहिए कि नहीं?
वॉइस कंट्रोल की भी सुविधा
इतना ही नहीं, यह स्मार्ट प्लग इतना ज्यादा स्मार्ट है कि इसे आप वॉइस कंट्रोल से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इस स्मार्ट प्लग को आप गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन अलेक्सा के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर आप कैसे इस स्मार्ट प्लग से फायदा उठा सकते हैं तो चलिए बताते हैं.
बिजली की बचत होनी शुरू हो जाएगी
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि लोग एसी, गीजर, चार्जर, इलेक्ट्रिक कैटल, टेलीविजन, वाटर पंप या फिर लैंप्स आदि का बटन ऑन करके भूल जाते हैं लेकिन इस प्लग की सहायता से आप इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि आप इसकी ऐप के जरिए एनर्जी सेव करेंगे. आपको स्मार्ट प्लग की ऐप से पानी के पंप के स्विच को कनेक्ट करना है. इसके बाद आपको अपनी ऐप पर टाइमर सेट कर देना है यानी कि सुबह-सुबह अगर आप वाटर पंप चलाते हैं तो 20 मिनट बाद उसे बंद करना होता है. इसके बाद यह टाइम आप इस पर सेट कर दीजिए. इससे आपकी बिजली की बचत होनी शुरू हो जाएगी.
पैरेंट्स को बच्चों की नजरों में गिरा देती हैं ये आदतें!
इस तरह से आप हर चीज से इसे कनेक्ट कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो इस स्मार्ट प्लग की कीमत 1990 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन से 62% डिस्काउंट के साथ महज 759 में भी खरीद सकते हैं. इसके साथ इसे QUBO कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.