ac bill kam kaise karen

Air Conditioner: अंगारे बरसती गर्मी में इस नंबर पर सेट कर दें AC, बिजली का बिल होगा कम, घर बनेगा शिमला

Air Conditioner Tips: उत्तर भारत में कितनी गर्मी पड़ती है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. चिलचिलाती गर्मी में लोगों का घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है. तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो जैसे बाहर से घर पहुंचते हैं तुरंत एयर कंडीशनर को 16 डिग्री के सबसे कम टेंपरेचर पर ऑन कर देते हैं. ऐसा करने से उन्हें गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन इस तरह से एयर कंडीशनर को चलाना उन पर काफी भारी पड़ जाता है.

दरअसल ऐसा करने से बिजली का बिल बहुत जल्दी बढ़ जाता है. साथ ही साथ यह सेहत के लिए भी नुकसानदायक होता है लेकिन अगर आपके घर में एयर कंडीशनर है तो आज आपको बताएंगे कि आपको किस तरह से उसे चलाना है कि सेहत को भी नुकसान ना हो और आपका बिजली का बिल भी काफी कम आए.

मैकेनिक नहीं लगा पाएंगे चूना! खुद ही पता लगाएं कि AC में गैस खत्म है या नहीं?

गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर कमरे को कुछ ही देर में ठंडा कर देता है. इससे लोगों को जल्दी गर्मी से राहत मिलती है लेकिन अगर आपके घर में एयर कंडीशनर है तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस नंबर पर आप उसे सेट करके चलाएं कि AC बेहतर चले और कूलिंग भी अच्छी हो. इसके साथ-साथ आपका बिल भी कम आए. ज्यादातर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर को 18 से 21 के बीच में सेट कर देते हैं. लोगों को ऐसा लगता है कि जितना कम टेंपरेचर पर सेट करेंगे, उतनी जल्दी कमरा ठंडा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बिजली का बिल ज्यादा आता है.

बिजली बचाने में मदद मिलती
एक्सपर्ट की मानें तो सरकार ने साल 2020 से एयर कंडीशनर के लिए डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री सेट की यानी कि बिजली की बचत के लिए यह एक आदर्श तापमान माना जाता है. अगर आप इस तापमान पर एयर कंडीशनर चलाते हैं तो आपको बाकी तापमान से करीब 6 फ़ीसदी बिजली की बचत होती है यानी कि जब आप AC कम तापमान में चलाते हैं तो इससे कंप्रेसर पर अधिक लोड पड़ता है और इसके कारण बिजली की खपत ज्यादा हो जाती है लेकिन अगर आप 24 से 28 डिग्री के बीच एयर कंडीशनर का तापमान सेट कर देते हैं तो इससे काफी हद तक आपको बिजली बचाने में मदद मिलती है.

Youtube से कमाई हुई मुश्किल, चकनाचूर हो सकता है Youtuber बनने का सपना, ध्यान रखें ये चीज

समय-समय पर करवाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपकी एयर कंडीशनर यानी कि AC का बिल कमाई तो आपको समय-समय पर उसकी सर्विस करते रहना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी एयर कंडीशनर की कूलिंग कम हो जाएगी और आप उसके तापमान को कम करेंगे. जब आप तापमान कम करेंगे तो आपका बिजली का बिल लंबा चौड़ा आएगा. ध्यान रखें कि AC के फिल्टर को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. एयर कंडीशनर खरीदते समय इस बात की भी जानकारी ले लें कि आपका एक मॉडल को कितनी बार सर्विसिंग की जरूरत है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top