Business Idea: आजकल भारत की आबादी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में तमाम तरह की अलग-अलग चीजों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. वहीं, कम सैलरी के चलते लोगों का खर्च नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में लोग साइड बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं. तमाम तरह की चीजों की बढ़ती डिमांड को देखकर आप कॉटन बड्स (Cotton Buds) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसकी लागत बहुत ही कम होती है. मुनाफा तगड़ा होता है.
Business Idea: घर-घर है दलिया की डिमांड, ऐसे शुरू करें इसका बिजनेस, हर महीने करेंगे दमदार कमाई
खास बात तो यह है कि भारत सरकार भी मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सपोर्ट कर रही है. दरअसल स्टार्टअप बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार आर्थिक सहायता सहायता मुहैया करा रही है. इस बिजनेस को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं. इसे मशीन के जरिए भी बना सकते हैं. शुरुआती दौर में आप ज्यादा खर्च ना करते हुए छोटी मशीनों का प्रयोग करें.
कॉटन बड्स को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पतली सी छड़ी फिर वह चाहे प्लास्टिक की हो या फिर लकड़ी की, चाहिए. इसके दोनों सिरों पर रुई लगाई जाती है, जिससे कि कानों को सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाए तो वह नुकसान ना पहुंचाएं. इन्हीं को ही Cotton Swab या फिर Cotton Buds कहते हैं.
कॉटन बड्स बनाने के लिए क्या चाहिए सामान
कॉटन y[dm के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्टिक ज्यादातर लकड़ी की होती है. दरअसल यह ईको फ्रेंडली होते हैं. आपको लकड़ी से बने स्पिंडल ले आने हैं, उनकी लंबाई 5 से 7 सेंटीमीटर होनी चाहिए. बाजार में आपको बेहद कम कीमत में यह मिल जाएंगे. इसके बाद आपको हुई या फिर कपास की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप स्पिंडल के दोनों सिरों पर लगाएं. रुई आपको सामान्य कीमत पर बाजार में आसानी से मिल जाएगी. बड्स पर दोनों तरफ से रुई को चिपकाने के लिए आपको एक खास तरह का पदार्थ यूज करना होगा, जिससे कि वह रुई उस लकड़ी पर आसानी से चिपक जाए.
केमिकल की भी जरूरत होगी
जब कॉटन बड्स पूरी तरह से तैयार हो जाए तो उनके ऊपर सैलूलोज पॉलीमर केमिकल लगाया जाता है, जिससे की हुई में स्पॉटिंग ना हो या फिर कोई फफूंदी ना लगे. इसके चलते कॉटन बड्स लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं और सही तक रहते हैं.
Business Idea: घर के पुराने सामान से शुरू करें यह बिजनेस, तगड़ी कमाई देख जलेंगे लोग
कॉटन बड्स से कैसे होगी कमाई
कॉटन बड्स बनाने के बाद आप उन्हें अपने आसपास टेस्टिंग लैब, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की दुकानों, ब्यूटी पार्लर सेंटर, टेस्टिंग लैब, अस्पताल मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग मार्केट आदि जगहों पर बेच सकते हैं. आजकल तो जनरल स्टोर, मिनी स्टोर आदि कई जगहों पर अलग-अलग तरीके के मेडिकल इक्विपमेंट बिकते हैं, जहां पर भी यह कॉटन बड्स आसानी से बेचे जा सकते हैं.