bachhon ke kapdon ka bijnes

Business Idea: शुरू करें बच्चों से जुड़ा यह बिजनेस, हर महीने होगी छप्परफाड़ कमाई

Kids Wear Garments Business: आजकल हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है. महंगाई के इस जमाने में कई बार लोग नौकरी करके अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में हर कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहता है, जिसे कम लागत पर शुरू किया जा सके और उससे तगड़ी कमाई भी हो सके. अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं, जिससे कि आप महीने में खूब कमाई कर सकेंगे.

यह बिजनेस किड्स अपैरल यानी कि चिल्ड्रन गारमेंट्स से जुड़ा हुआ है यानी कि आप बच्चों के कपड़े बनाने का काम शुरू करें. एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों के कपड़ों में तगड़ी कमाई की जा सकती है. ज्यादातर देखा जाता है कि बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों के कपड़ों की डिमांड होती है. ऐसे में बच्चों से जुड़े कपड़ों का बिजनेस आजकल कुछ ज्यादा ही डिमांड में है. बच्चों को रंग-बिरंगे कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं. इनमें लगातार नए फैशन और ट्रेंड का चलन भी बदलता रहता है. ऐसे में अगर कोई बच्चों के कपड़ों से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग को शुरू करता है तो बहुत ही कम समय में उसे मुनाफा होना भी शुरू हो जाता है.

Business Idea: रातों-रात मालामाल कर देगा आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस, होगी बंपर कमाई

किड्स अपैरल शुरू करने में कितनी आएगी लागत
जानकारी के मुताबिक, खादी और ग्राम उद्योग आयोग (KVIC) ने किड्स अपैरल बिजनेस पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की. इसके मुताबिक किड्स अप्रैल को शुरू करने में 9,85,000 लगा सकते हैं. इनमें 6,75,000 इक्विपमेंट पर खर्च करने होंगे. वहीं, वर्किंग कैपिटल के लिए 3,10,000 रुपये की जरूरत होगी यानी की प्रोजेक्ट कॉस्ट 9.50 लाख रुपये पहुंच जाएगी.

हर तरह के बिजनेस की तरह गारमेंट के बिजनेस को शुरू करने के लिए भी ट्रेड लाइसेंस लेना बेहद जरूरी माना जाता है. ट्रेड लाइसेंस लोकल बॉडी यानी कि महानगरपालिका, नगर निगम से मिल सकता है. ट्रेड लाइसेंस के अलावा जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना भी बेहद जरूरी माना जाता है.

Business Idea: शुरू करें केले के चिप्स का बिजनेस, कम लागत में होगी धुंआधार कमाई

कितनी होगी कमाई
KVIC की रिपोर्ट के अनुसार, चिल्ड्रन गारमेंट्स के बिजनेस में साल भर में करीब 90,000 कपड़े बनेंगे. ₹76 के रेट से उनकी वैल्यू 37,62,000 होगी. प्रोजेक्ट सेल्स 42 लाख हजार रुपये की होगी जबकि ग्रॉस सरप्लस 4,37,500 होगा यानी कि साल भर में ₹4,00,000 तक की आसानी से कमाई की जा सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top