Business Ideas for Noida: नोएडा एक तेज़ी से विकसित होता IT और इंडस्ट्रियल हब है, जहां कम लागत में भी अच्छे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे लो-इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जो नोएडा में अच्छे चल सकते हैं और अच्छी कमाई भी दे सकते हैं. खास बात तो यह है कि इन्हें शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा.
नोएडा में कम लागत वाले बिजनेस आइडियाज
फूड डिलीवरी / Tiffin Service
नोएडा में बड़ी संख्या में IT कंपनियों और स्टार्टअप्स के कर्मचारी काम करते हैं. ऐसे में घर का बना स्वादिष्ट और हेल्दी खाना सप्लाई करके बढ़िया कमाई हो सकती है. इसकी शुरुआती लागत ₹30,000 – ₹50,000 हो सकती है.
कैफे / चाय-नाश्ता स्टॉल
IT पार्क्स, कॉलेज और मेट्रो स्टेशनों के पास छोटी कैफे या चाय की थीम वाली शॉप चल सकती है. लोगों को गपशप करने और थकान से राहत पाने के लिए चाय की जरूरत होती है. इसके लिए शुरुआती लागत: ₹40,000 – ₹1 लाख हो सकती है.
फिटनेस और योगा क्लासेस
फिटनेस की डिमांड बहुत ज़्यादा है. अगर आपके पास जगह है तो छोटी फिटनेस या योगा क्लास शुरू कर सकते हैं. इसकी शुरुआती लागत: ₹50,000 – ₹1.5 लाख हो सकती है.
ऑनलाइन ट्यूशन / कोचिंग
स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्यूशन की काफी डिमांड है. तमाम वर्किंग पैरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ नहीं पाते हैं, ऐसे में यह काम करके भी आप दमदार कमाई कर सकते हैं. इसकी शुरुआती लागत बहुत कम है. इसे आप सिर्फ लैपटॉप/मोबाइल और इंटरनेट से शुरू कर सकते हैं.
Business Idea: ATM की तरह पैसा उगलेगी खाली पड़ी छत! सोलर प्लांट लगाकर कमाएं लाखों
डिजिटल मार्केटिंग / कंटेंट क्रिएशन एजेंसी
नोएडा में बहुत सारे छोटे बिजनेस हैं जिन्हें ऑनलाइन प्रमोशन चाहिए. आप कम लागत में यह सेवा शुरू कर सकते हैं. इसकी शुरुआती लागत ₹25,000 – ₹50,000 हो सकती है.
होम बेकरी / मिठाई बिजनेस
इसमें आप घर से ही केक, कुकीज़, स्नैक्स या मिठाई बनाकर ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म (Zomato, Swiggy) से बेच सकते हैं. इसकी शुरुआती लागत ₹20,000 – ₹40,000 हो सकती है.
ऑनलाइन रीसैलिंग बिजनेस
आप Amazon, Flipkart, Meesho पर होलसेल प्रोडक्ट लेकर बेच सकते हैं. इसमें आप शुरुआती लागत ₹10,000 – ₹25,000 हो सकती है.
ड्राई क्लीनिंग / लॉन्ड्री सर्विस
नोएडा में कामकाजी लोगों के लिए यह सर्विस हमेशा डिमांड में रहती है. यह बेहद ही मुनाफे वाला बिजनेस है. इसकी शुरुआती लागत: ₹40,000 – ₹70,000 के बीच है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग स्टेशन
EV गाड़ियों के बढ़ते ट्रेंड में यह बिजनेस आने वाले समय में बहुत तेज़ी से बढ़ेगा. इसकी शुरुआती लागत: ₹50,000 – ₹1.5 लाख के बीच है.
अगर आप नोएडा में नए हैं और नौकरी के बजाय कुछ अलग काम शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए बिजनेस में से एक को चुनकर काम शुरू कर सकते हैं. इनमें न केवल कम लागत लगेगी बल्कि तगड़ी कमाई भी हो सकती है.