चाणक्य नीति:- वैसे तो मानव समाज के कल्याण के लिए कई तरह के नियम-कायदे बताए जाते हैं लेकिन समाज और मानव की भलाई के लिए भारत के मशहूर आचार्य चाणक्य ने जो बातें बताई हैं, वह शत-प्रतिशत सच साबित हुई हैं. इतना ही नहीं, जिस भी इंसान ने आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का अपने जीवन में अनुसरण किया है, उसकी कई समस्याओं का अंत भी हो जाता है. चाणक्य नीति में पुरुषों के लिए कई अहम बातें बताई गई हैं.
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसी 4 खास बातों का उल्लेख किया है, जिन्हें पुरुषों को जानना बेहद जरूरी होता है. आचार्य चाणक्य ने उन पुरुषों को काफी भाग्यशाली बताया है, जिनकी पत्नियों में यह चार गुण पाए जाते हैं. इन 4 गुणों वाली पत्नी को पाकर पुरुष न केवल निजी जिंदगी में बेहद खुश रहता है बल्कि सामाजिक स्तर पर भी उसका मान-सम्मान बढ़ता है. आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के लिए इन चार गुणों वाली पत्नी को बेहद सौभाग्यशाली माना है. आप भी जानिए कि क्या आपकी पत्नी में हैं यह चार गुण-
पूजा-पाठ करने वाली पत्नी
पत्नी को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. हिंदू धर्म में धार्मिक और संस्कारी महिला को बेहतर घर चलाने वाली स्त्री के तौर पर देखा जाता है. चाणक्य नीति के मुताबिक, एक पुरुष के जीवनसंगिनी के रूप में शिक्षित और संस्कारी महिला बेहतर होती है. धर्म ग्रंथों का ज्ञान उसे उच्च कोटि का बनाता है. धार्मिक और ज्ञानी महिलाएं अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने में भी सक्षम होती हैं. ऐसे महिलाओं से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. क्लेश नहीं होता है.
कम खर्चा करने वाली
चाणक्य नीति कहती हैं कि धन को बचाने वाली स्त्री अगर पुरुष के जीवन में आती है तो वह काफी खुश रहता है. महिलाओं की यह आदत पुरुषों के कठिन समय में काम आती है. महिलाओं के धन बचाने वाली आदत के चलते परिवार को मुश्किल समय से उबरने में भी मदद मिलती है और किसी बाहर वाले के सामने कभी हाथ नहीं फैलाना पड़ता है.
सीधे और शांत स्वभाव की धनी
एक पुरुष के खुशहाल जीवन के पीछे उसकी अर्धांगिनी का हाथ माना जाता है. अगर पुरुष की पत्नी शांत और सरल स्वभाव वाली है तो घर का माहौल सदैव सुखमयी और शांत बना रहता है. ऐसी पत्नी वाले पुरुषों के ऊपर भा मां लक्ष्मी का जमकर कृपा बरसती है. ऐसी महिलाएं कठिन समय में भी अपनी सूझ-बूझ से पति को उबारती हैं. साथ ही साथ ऐसी महिलाएं कभी भी घर टूटने नहीं देती हैं.
धैर्य रखने वाली महिला
अक्सर देखा गया है कि जरा सी परेशानी आती ही महिलाएं परेशान हो जाती है लेकिन जिन पुरुषों की पत्नियां धैर्यवान होती हैं, वह काफी लकी होते हैं. कठिन समय में ऐसी स्त्री न केवल घर-परिवार का माहौल ठीक रखती हैं बल्कि पति की मदद के साथ-साथ उसका हौसला भी बढ़ाती हैं. ऐसी महिलाएं आजीवन पति का साथ निभाती हैं और सौभाग्य लाती हैं.