jaipur ujjwal chaudhary

4 साल के मासूम के ऊपर से गुजर गई तेज रफ्तार कार, बच्चे का हौसला देख ‘मौत गई हार’

Crime News: आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’. बचपन से ही अपने इस कहावत पर तमाम कहानियां सुनी होंगी. कई लोगों ने तो अपने आसपास घटनाएं भी देखी होंगी लेकिन आज आपको जिसका खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, वह जानने के बाद आपको इस कहावत पर वाकई में भरोसा हो जाएगा. जरा सोचिए कि जरा सी चोट लग जाए तो इंसान कितना दुखी हो जाता है लेकिन जयपुर में 4 साल के मासूम के ऊपर तेज रफ्तार कर निकल गई लेकिन इसके बावजूद वह मौत के मुंह से बचकर बाहर आ गया.

बच्चे की हिम्मत ने मौत को भी मौत दे दी हालांकि अगर आप घटना का फुटेज देख लेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे लेकिन इस बच्चे ने जो हौसला दिखाया है उसे उसकी मौत भी नहीं जीत सकी. मामला राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है, जहां पर बीते 6 अप्रैल को मानसरोवर स्थित रवि मार्ग पर 4 साल का बच्चा उज्जवल चौधरी अपने ही घर के बाहर खेल रहा था. सभी अपने अपने कामों में बिजी थे. प्यारा सा उज्जवल चौधरी अपने गेट के बाहर खेल रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार लग्जरी कर आई और उसे रौंदते हुए चली गई.

Crime News: हैवान मां ने पहले खुद ही की अपनी डिलीवरी, फिर बगीचे में नवजात बच्ची को जिंदा गाड़ दिया

जैसे ही यह खौफनाक दृश्य पड़ोस की महिलाओं ने देखा, वह चीखते हुए दौड़ीं और अच्छे बच्चे को उठाकर उसे संभालने लगी. उन्होंने कार रोकने की तो कोशिश की लेकिन कर चालक फिल्मी स्टाइल में भाग निकला. इसके बाद आनंद फैन में मासूम बच्चे उज्जवल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज हो रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों के चेस्ट और कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया है. साथ इसके लिवर में सूजन आ गई है.

एक तरफ जहां बच्चों के परिवार वाले उसे चोट लगने से दुखी हैं, वहीं, उसके एडवोकेट पिता वैभव चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को कुचलने वाले चालक के खिलाफ तीन दिन पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन फिर भी उसे नहीं पकड़ा गया. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कार के नंबर भी साफ दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद आरोपी को नहीं पकड़ा गया.

Crime News: दिव्यांग GF से आधी रात में मिलने पहुंचा लवर, मां ने किया विरोध तो गला दबाकर मार डाला

पिता को मिल रही धमकी
उज्जवल के पिता का कहना है कि फिर दर्ज होने के बावजूद कर चालक ने उन्हें धमकी दी है और कहा है कि जो भी करना सोच समझकर करना. कहीं ऐसा ना हो. तुम्हें मेरे आगे पीछे घूमना पड़े हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी में जो कार को चेक की, उसके नंबरों पर आधार पर चालक की पहचान हो गई है. वह सांगानेर के अशोक नायक के नाम है लेकिन पुलिस इस सवाल में उलझी है कि आखिर घटना के समय इस कर को कौन ड्राइव कर रहा था?

error: Content is protected !!
Scroll to Top