22 साल से बदले की आग में जल रहा था पति, मौका मिलते ही चाचा से लिया खौफनाक बदला

Crime News: अगर आप किसी से नाराज होते हैं या किसी से लड़ाई झगड़ा होता है तो कुछ समय बाद या तो आप उसे खत्म कर देते हैं या फिर उसे भूल जाते हैं लेकिन क्या कभी सोच सकते हैं कि कोई इंसान 22 साल से बदले की आग में जल रहा हो और मौका मिलते ही ऐसा बदला ले कि सुनने और जानने वालों की रूह तक कांप जाए.

हाल ही में राजस्थान की बारां पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए ऐसा खुलासा किया कि जानने वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने दावा किया कि यह हत्याकांड खुद मृतक के भतीजे ने किया. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति हत्या के आरोपी भतीजे की बीवी से छेड़छाड़ करता था. उसे शक था कि उन दोनों के बीच गलत संबंध हैं. इसके चलते उसने अपने चाचा की हत्या कर दी और अपना बदला ले लिया. फिलहाल पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.

4 साल के मासूम के ऊपर से गुजर गई तेज रफ्तार कार, बच्चे का हौसला देख ‘मौत गई हार’

खेत में जला मिला था अधजला शव
बारां पुलिस के मुताबिक, 8 अप्रैल की दोपहर को सदर थाना पुलिस थाना क्षेत्र के पास एक खेत में एक इंसान का आधा जला हुआ शव मिला था. उसके पास में मोटरसाइकिल भी जली पड़ी थी. पुलिस की तफ्तीश के बाद मृतक की पहचान फूलचंद माली के रूप में हुई, जो कि बामला गांव का निवासी था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड के साथ फॉरेंसिक टीम भी भेजी थी. इसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गई बीते. बुधवार को पुलिस की टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली और मृतक के भतीजे राधेश्याम माली को अरेस्ट कर लिया गया. इसके पास पुलिस हिरासत में जो खुलासा हुआ, वह जानकर पुलिस के भी हो छोड़ गए.

Crime News: हैवान मां ने पहले खुद ही की अपनी डिलीवरी, फिर बगीचे में नवजात बच्ची को जिंदा गाड़ दिया

22 साल से बना रहा था
चाचा की हत्या करने वाले हत्या रूपी राधेश्याम ने बताया कि वह अपने चाचा से बदला लेने के लिए 22 साल से योजना बना रहा था उसे इस बात का शक था कि उसके चाचा और उसकी बीवी के बीच अवैध संबंध हैं. एक बार तो उसने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में भी देखा था लेकिन उस समय कुछ बिगाड़ नहीं पाया. वह मौका ढूंढ रहा था. बीते 6 अप्रैल को उसने कुछ मेहमानों को घर पर बुलाया था. इसमें चाचा को भी इनवाइट किया था. इसके बाद धोखे से चाचा को मार डाला और फिर उसके शव और मोटरसाइकिल दोनों को दूसरे खेत में ले जाकर जला दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version