Crime News: जब भी किसी लड़के-लड़की की शादी होती है तो वह अपने होने वाले पार्टनर को लेकर मन में तमाम सपने सजाए होते हैं लेकिन अगर उनके वह सपने शादी के 10 दिन के अंदर टूट जाएं तो उन्हें कैसा लगेगा? ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है, जो की पूरी दुनिया में लव सिटी के नाम से मशहूर है. ताज नगरी से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद हर कोई दूल्हे के प्रति सहानुभूति जाता रहा है.
दरअसल यहां पर शादी के 10 दिन बाद तक की एक दुल्हन ने दूल्हे को सुहागरात नहीं मनाने दी. जब दोनों साथ में कमरे में अकेले होते थे तो दुल्हन कोई ना कोई बहाना बना देती थी. कभी कहती- उसका व्रत है तो कभी कहती- उसकी तबीयत खराब है लेकिन 11वें दिन जब पति को उसकी सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके होश उड़ गए.
दुल्हन की डोली संग उठी पिता की अर्थी, शादी वाले घर में मच गया कोहराम
भगोड़ी दुल्हन का कारनामा
जानकारी के अनुसार, नई नवेली दुल्हन किसी और से इश्क करती थी और वह उसकी वजह से अपने नए दूल्हे के नजदीक नहीं जाती थी. वह दूल्हे के सामने जाते ही कोई ना कोई बहाना बना देती थी. वहीं, जब मौका मिला तो शादी के 11वें दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस बात की सच्चाई जब दूल्हे राजा को लगी तो उसके होश उड़ गए. बाद में उसने भगोड़ी दुल्हन के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज कराया और इंसाफ की गुहार लगाई.
10 दिन तक बनाया बहाना
बताया जा रहा है कि यह मामला आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां पर 22 अप्रैल को शमशाबाद में रहने वाली एक लड़की की शादी हुई थी. शादी की सभी रस्में हो चुकी थी. वहीं, जब सुहागरात की बात आई तो उसने दूल्हे से तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और अलग सोने चली गई. अगले दिन उसने बताया कि उसका व्रत है. इसी तरह से दुल्हन लगातार 10 दिन तक बहाना बनाती रही. इसके बाद वह मायके चली गई.
हाथों में मेहंदी सजाए इंतजार करती रह गई दुल्हन, रेप केस में जेल के अंदर पहुंच गए दूल्हे राजा
दूल्हे के सामने आशिक संग भागी
फिर जब दूल्हा लेने पहुंचा तो वह अपनी दुल्हन को लेकर वापस आ रहा था. रास्ते में दुल्हन ने गाड़ी रूकवाई और कहा कि उसे बहुत तेज सिर दर्द हो रहा है. बेचारे अनजान दूल्हे राजा ने कार रोक दी और पत्नी का हाल-चाल लेने लगा. इतनी देर में बाइक पर एक युवक आया और उसकी नई नवेली दुल्हन उसके साथ फरार हो गई. बेचारे दूल्हे राजा उसका नाम लेकर चिल्लाते रहे लेकिन वह नहीं रुकी. आखिर में थक-हारकर पीड़ित दूल्हे राजा ने पुलिस की शरण ली और आरोपी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज करवाया.