Shyam Rangeela News: आजकल पूरे देश में कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम चर्चा में बना हुआ है. दरअसल जब से उन्होंने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से ही वह चर्चा में आ गए हैं. पीएम मोदी की तरह ही उनकी आवाज और बातचीत करने के लिए मशहूर श्याम रंगीला की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें श्याम रंगीला की असल जिंदगी के बारे में जानकारी है.
आज आपको बताएंगे कि श्याम रंगीला कौन हैं और उन्होंने राजनीति के पिच पर उतरने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट का ही चयन क्यों किया?
बता दें मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं. वह इस जिले की पीलीबंगा तहसील के मानकथेरी गांव के निवासी हैं. श्याम रंगीला का असली नाम श्याम सुंदर है और उनका जन्म साल 1994 में 25 अगस्त को हुआ था. जानकारी के मुताबिक, श्याम रंगीला को स्कूल कॉलेज के दिनों से ही कॉमेडी का शौक था. उन्हें लोगों की मिमिक्री करने में बहुत मजा आता था और उन्हें इसमें महारत भी हासिल है. अपनी मिमिक्री के टैलेंट के दम पर श्याम रंगीला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टेलीविजन शो तक भी जा चुके हैं. इसके बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई.
आप से भी जुड़ चुके श्याम रंगीला
टीवी पर पहचान मिलने के बाद श्याम रंगीला रुके नहीं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मिमिक्री और कॉमेडी को जारी रखा. श्याम रंगीला उस वक्त और पॉपुलर हो गए, जब उन्होंने पीएम मोदी की मिमिक्री शुरू करनी शुरू की. साल 2022 में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी भी ज्वाइन की लेकिन ज्यादा टिके नहीं और कुछ समय बाद ही उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम करने की बात कह कर पार्टी से किनारा कर लिया.
श्याम रंगीला को माफी भी मांगनी पड़ी थी
मजेदार बात तो यह है कि पीएम मोदी की मिमिक्री करने के चक्कर में श्याम रंगीला कई बार विवादों में भी आ चुके हैं. दरअसल साल 2021 में श्याम रंगीला ने एक पेट्रोल पंप पर पीएम मोदी की मिमिक्री की थी और एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में श्याम रंगीला ने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर तंज की कसा था. इसके चलते वह जमकर सुर्खियों में आ गए थे. वहीं, साल 2023 में जब पीएम मोदी जंगल सफारी गए तो श्याम रंगीला ने जयपुर के झालाना के जंगल में पीएम मोदी को कॉपी करते हुए एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने पीएम मोदी की नकल की और नीलगाय को चारा खिलाया, जो कि रिजर्व के नियमों के खिलाफ था. इसके बाद इस बात पर जमकर तमाशा हुआ और श्याम रंगीला को माफी भी मांगनी पड़ी थी.
देश में लागू हुआ CAA, पढ़ें नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में पूरी जानकारी
क्यों वाराणसी से लड़ना चाहते श्याम रंगीला
हाल ही में मशहूर कॉमेडियन शाम रंगीला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह खुद के वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्याम रंगीला बताते हैं कि जैसा सूरत में हुआ, इंदौर में हुआ बनारस में वाराणसी में ना हो इसलिए मैंने वाराणसी से चुनाव लड़ने का डिसीजन लिया है.
सूरत-इंदौर लोकसभा सीट का हाल
बता दें कि सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस समेत कई उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो चुका है. दूसरी तरफ इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट ने नामांकन के बाद अपना नाम वापस ले लिया. ऐसे में इन दोनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के जीतने की राहें साफ हो गई हैं. वहीं श्याम रंगीला का यह भी कहना है कि यही वजह है कि उन्होंने वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.