Crime News: कहते हैं कि कभी भी पति-पत्नी को बच्चों के सामने झगड़ा नहीं करना चाहिए लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने बच्चों के सामने बड़ी ही बेरहमी से अपनी बीवी की हत्या कर दी. हैवान बने पति ने अपनी बीवी को डंडे से तब तक पीटा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. बेचारे बच्चे चीख-चीख कर रोते रहे और कहते रहे पापा मम्मी को छोड़ दो लेकिन पिता पर तो खून सवार था. उसने बीवी की मौत होने तक उस पर डंडे बरसाए.
Micro Wedding: कहीं आपके बच्चे भी न कर लें ‘माइक्रो वेडिंग’? मुंह फुला बैठेंगे रिश्तेदार
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पति मोहम्मद कलीमुल्ला ने अपनी बीवी मेहरुन्निसा को पुराने घर पर पीटा. फिर नए घर पर लेकर आया. जब उसकी मौत हो गई तो वहां से फरार हो गया. जैसे पुलिस के सामने में सूचना मिली, पुलिस ने छानबीन शुरू की. फिर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे के साथ-साथ घटनास्थल से कई अन्य नमूने भी इकट्ठे किए. हत्या से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपनी बीवी पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. डीएसपी पश्चिम सुचित्रा कुमारी की जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के झींगहा में एक महिला की मौत पिटाई से हो गई. इस मामले में महिला के मायके वालों ने जानकारी दी है. आरोपी मौके से फरार है. उसे अरेस्ट करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद नसीम के दूसरे बेटे मोहम्मद कलीमुल्ला की बड़े भाई की जेल में मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अपनी भाभी मेहरुन्निसा से शादी कर ली. सरैया के जुझारपुर की रज्जा खातून ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका दामाद मुन्ना यानी की मोहम्मद कलीमुल्ला लंबे समय से उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था. वह परिवार के साथ अलग घर में रहता था. जब उसके बड़े भाई की मौत हुई तो उसने अपनी भाभी से शादी की. उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, बड़े भाई से मेहरुन्निसा के दो बेटे समीर सलमान हैं. वह अपने दादा दादी के पास रहते हैं.
जानिए क्या है WhatsApp का नीला गोला, हर सवाल का सेकेंड्स में देता है जवाब
मृतक मेहरुन्निसा की मां ने रोते हुए पुलिस को बताया कि निकाह के कुछ समय बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. इसको लेकर के कई बार समझौता भी करवाया गया. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी कई बार अपने मायके आ जाती थी. कुछ दिन पहले कलीमुल्लाह ने अपनी चचेरी बहन के निकाह में शामिल होने के लिए उसे मायके से बुलाया था लेकिन वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इसी वजह से नाराज होकर कलीमुल्ला ने अपनी बीवी मेहरुन्निसा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.