Man Marries Mother in law: सास और दामाद का रिश्ता मां बेटे की रिश्ते की तरह होता है लेकिन आप उस सास को क्या कहेंगे, जिसका दिल अपने जवान दामाद पर आ जाए. बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे पढ़ने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई तो कुछ लोगों का हंस-हंसकर हाल बेहाल हो गया.
जानकारी के अनुसार, यहां पर एक दामाद का चक्कर अपने हिसाब से काफी समय से चल रहा था. इसकी भनक जब ससुर को लगी तो उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा और फिर पूरे गांव के सामने उनकी शादी भी कर दी थी. शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जहां पर 55 साल के दिलेश्वर दर्वे अपनी 45 साल की पत्नी गीता देवी की शादी दामाद से करते नजर आ रहे हैं.
Dulha Dulhan Ka Video: स्टेज पर दूल्हे ने किया ऐसा काम, दुल्हन ही नहीं, रिश्तेदार भी बोले- हाय राम
यह मामला बांका के छत्रपाल पंचायत के हीर मोती गांव में घटा. वहीं, बाद में यह चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया. खबरों के अनुसार, बीवी की मौत हो जाने के बाद दामाद सिकंदर अपनी ही ससुराल में रह रहा था. इस दौरान वह अपनी सास के नजदीक आ गया और दोनों के बीच प्यार के कसीदे पढ़े जाने लगे. इस पर सिकंदर के ससुर को शक हुआ और उसने छानबीन की, जिसमें दोनों का अफेयर सामने निकल कर आया.
एक दिन ससुर ने अपनी पत्नी और अपने दामाद दोनों को ही रंगे हाथों पकड़ लिया फिर दिलेश्वर ने इसकी खबर पंचायत को दे दी. हैरानी की बात तो यह है कि पंचायत और गांव वालों के सामने दामाद सिकंदर यादव ने अपनी सास से प्यार का इजहार किया. फिर दिलेश्वर और ग्रामीणों की सहमति से गीता देवी और सिकंदर की शादी करवा दी गई.
अवनीत कौर ने ग्लैमरस अदाएं दिखाकर इंटरनेट पर मचाया बवाल, फोटोज हो गईं वायरल
इतना ही नहीं, दिलेश्वर ने अपने दामाद और अपनी पत्नी की कोर्ट मैरिज भी करवा दी. फिर सब की सहमति से दामाद सिकंदर गीता देवी को अपने घर भी ले गया. फिलहाल यह खबर पढ़ कर लोगों की हसीन नहीं रख रही है.