Crime News: जीजा-साली का रिश्ता कितना प्यार और नोंक-झोंक भरा होता है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. इस रिश्ते में एक तरफ जहां जमकर मस्ती-मजाक होता है तो ही दूसरी तरफ सम्मान और भरोसा भी होता है लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों का इस रिश्ते पर से भरोसा ही उठ जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो बच्चों की मां को अपने हैंडसम जीजा से इस कदर प्यार हो गया कि उसने खुद ही अपनी दीदी का घर उजाड़ दिया. इतना ही नहीं, वह अपने बच्चों और पति को छोड़कर अपने जीजा के साथ लिव-इन में रहने लगी.
होली वाले दिन बेटे ने ले ली पिता की जान, जानिए किस बात को लेकर उजड़ गया परिवार
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक साली का दिल अपने ही जीजा पर आ गया और उनका प्यार इस कदर बढ़ा कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह नहीं की. वहीं, जब मामला थाने पहुंचा तो पुलिस के भी होश उड़ गए.
अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है उत्तर प्रदेश के मथुरा से, यहां पर करनाल निवासी एक महिला की शादी करीब 12 साल पहले नौहझील थाना के एक गांव में हुई थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. इसके बाद उसकी छोटी बहन की शादी 5 साल पहले हुई और उसके भी दो बच्चे हैं. परिवार में किसी को भनक तक ना लगी कि बड़ी बहन के पति से छोटी बहन का चक्कर चलने लगा. हैरानी की बात तो यह है कि जीजा भी अपनी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच संबंध बने और फिर दोनों एक साथ ही रहने के सपने देखने लगे हालांकि जब परिवार वालों को पता चला तो वह रोड़ा बन गए.
दरअसल दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. इसके चलते करीब 4 महीने पहले जीजा साली घर में बिना किसी को बताए फरार हो गए. इसके बाद दोनों रायपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठा पर जाकर मजदूरी करने लगे. पहले तो घर वालों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में पता चला कि यह दोनों साथ भाग गए हैं.
फिर दोनों को ढूंढा गया और फिर समझाइश की गई.
क्या बोली छोटी बहन
वहीं जब महिला का भाई उसे ले जाने के लिए आया तो जीजा ने उसे रोक दिया. उसकी छोटी बहन भी जीजा का ही साथ देने लगी. जीजा के प्यार में दीवानी महिला ने कहा यह दीदी के नहीं, मेरे पति हैं. हम दोनों साथ ही रहना चाहते हैं. कोई कुछ भी कर ले, अब हम दूर नहीं कभी होंगे. छोटी बहन के मुंह से ऐसी बात सुनते ही भाई को गुस्सा आ गया, उसने जीजा को भी जमकर सुनाया. उसने कहा- शर्म तो आपको भी आनी चाहिए क्योंकि आप मेरी बड़ी बहन के पति हैं और आपके भी दो बच्चे हैं. आप फिर भी मेरी छोटी बहन के साथ क्यों रहना चाहते हैं?
Facebook पेज पर तेजी से आएंगे लाइक और शेयर, जानिए कैसे?
जीजा संग हुई मारपीट
यह सुनते ही जीजा का गुस्सा बढ़कर दोनों में जमकर मारपीट होने लगी. फिर भट्ठा मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस तीनों को ही थाना उठा ले गई और जब पूरा मामला सुना तो वह भी हैरान रह गई. पुलिस ने काफी समझाइश की कोशिश की लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, एक तरफ जहां साली अपने जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है, वहीं दूसरी तरफ साल और जीजा में हुई मारपीट को लेकर कार्रवाई की जा रही है जबकि बड़ी बहन का हाल रो-रो कर बुरा हो गया है.