Facebook Likes-Views Tips: आजकल सोशल मीडिया हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं. हर कोई चाहता है कि वह जो कुछ भी पोस्ट करें, वह उन पर खूब सारे शेयर आएं, लाइक्स मिलें और व्यूज मिलें लेकिन आजकल कुछ लोगों की फेसबुक पर रीच कम हो गई है.
फेसबुक अकाउंट या फिर फेसबुक पेज पर पोस्ट की ऑर्गेनिक रीच बढ़ाने के लिए आज आपको कुछ दमदार टिप्स बताने जा रहे हैं. ऑर्गेनिक रीच वह होती है, जिसमें आपको अपनी पोस्ट पर इंगेजमेंट तो मिलता है लेकिन बिना पैसे दिए आपको हासिल होता है. फेसबुक पोस्ट पर मिलने वाली इंगेजमेंट से पहले आपका यह समझना जरूरी है कि फेसबुक का एल्गोरिथम आखिर काम कैसे करता है और यह किन बातों से प्रभावित होता है-
Instagram पर तेजी से पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए दमदार टिप्स, जल्द होंगे पॉपुलर
फेसबुक एल्गोरिथम इस बात को नोटिस करता है कि आपकी पोस्ट पर आपके फ्रेंड्स का इंगेजमेंट कैसा रहा है, पोस्ट किसने किया है, आपके अकाउंट में जुड़े हुए दोस्त किस तरह की पोस्ट पसंद करते हैं? आप जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उस पर कमेंट करने की कितनी संभावना होती है? आपके द्वारा की हुई पोस्ट की प्रासंगिकता आखिर क्या है? क्या आपकी पोस्ट पर नकारात्मक प्रतिक्रिया भी आती है?
मान लीजिए कि आपने अपने फेसबुक अकाउंट या फिर पेज पर कोई ऐसी पोस्ट लिख दी है, जिस पर लोग गुस्से का इंप्रेशन दे रहे हैं. ऐसे में फेसबुक को लगता है कि लोग आपसे नाराज हैं यानी कि आपने आतंकवादियों के घृणित कृत्य की कोई पोस्ट कर दी है. अब जाहिर सी बात है कि दूसरों को भी इस घटना से नाराजगी ही होगी और वह लोग इस पर गुस्से के चलते नाराजगी का ही ऑप्शन देंगे. ऐसे में फेसबुक एल्गोरिथम यह समझता है कि लोग आपकी बातों से नाराज हैं.
बता दें कि फेसबुक ज्यादातर लव के इंप्रेशन को इंपोर्टेंस देता है. फेसबुक हमेशा कोशिश करता है कि उसके जो भी यूजर हों, उनको दिखाई जाने वाली सामग्री हाई क्वालिटी वाली हो और लोगों के बीच प्यार बांटने वाली हो. अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा कि फिर आप अपनी फेसबुक पोस्ट की बीच को कैसे बढ़ा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं-
हो सके तो ज्यादातर क्रिएटिव या फिर मजाकिया पोस्ट ही शेयर करें. इनके लिए आप कोई फोटो भी पोस्ट कर सकते हैं.
अगर आप मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हैं तो यह लंबे समय तक आपका इंगेजमेंट बनाने में सहायता करेगी.
अपनी फेसबुक पर शेयर किए जाने वाले कंटेंट में हमेशा वीडियोज, फोटोज, ग्राफिक्स का इस्तेमाल करें. साथ ध्यान रखें कि वह यूनिक भी हो.
जब भी आप फेसबुक पर कोई भी पोस्ट लिखिए तो कोशिश करें कि उसे पर लोग ज्यादा से ज्यादा कमेंट करें. इसके लिए आप किसी सर्वे या फिर पोल की मदद भी ले सकते हैं.
जब भी कभी कुछ आप फेसबुक पर पोस्ट करें तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी किन पोस्ट पर सबसे ज्यादा ऑर्गेनिक रीच आई और लोगों को क्या पसंद आया है.
ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान वरना होंगे परेशान
ध्यान रखें कि जब भी कभी कुछ आप पोस्ट करते हैं तो उसमें आपकी पहचान बहुत ज्यादा महत्व रखती है, लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी ब्रांड वैल्यू को हमेशा ही आगे बढ़ाने की कोशिश करें.