Weather Forecast up 3

UP Weather Update: मोंथा चक्रवात ने मचाया हड़कंप! यूपी के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather Update: अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ और अरब सागर में बने डिप्रेशन के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश के मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दोनों सिस्टम्स के सक्रिय होने से यूपी के आसमान में बादलों की मौजूदगी बढ़ी है, और कई जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. जालौन, झांसी और ललितपुर जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में आसमान साफ रहने के आसार हैं, जबकि पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश जारी रह सकती है. इसके साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

30 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि 31 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान पूर्वी जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. 1 नवंबर को भी पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. 2 नवंबर से प्रदेश में मौसम सामान्य होने की संभावना है और कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है.

तापमान में उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद अगले 24 घंटों में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि उसके बाद फिर से 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान में भी आगामी 4 से 5 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं. इससे प्रदेश में सर्दी की शुरुआत का एहसास और बढ़ जाएगा.

सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक

बीते दिन का मौसम और तापमान
सोमवार को यूपी के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रही. झांसी, इटावा, ललितपुर और बांदा सहित कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बांदा में सर्वाधिक 14.6 मिमी और ललितपुर में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई. बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई और लोगों ने हल्की ठंड महसूस की.

प्रदेश में इस समय मोंथा चक्रवात और अरब सागर के डिप्रेशन का असर बना हुआ है. यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो आने वाले दिनों में सर्द हवाएं, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिलेगी.

Scroll to Top