Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में एक लड़की अपने नए डायसन कंपनी के हेयर ड्रायर की अनबॉक्सिंग करती दिख रही है लेकिन इस पूरे सीन की असली स्टार कोई और नहीं बल्कि उसकी देसी मां बन जाती हैं.
दरअसल, लड़की खुशी-खुशी बॉक्स खोलकर अपने ब्रांड न्यू हेयर ड्रायर को सबको दिखा रही होती है. तभी मां पूछ बैठती हैं कि कितने का है? बेटी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देती है कि 50 हजार रुपये. और बस यहीं से शुरू होता है असली मजा.
जैसे ही मां को कीमत का पता चलता है, वह बिना एक सेकंड गंवाए ऐसा कटाक्ष कर देती हैं कि बेटी की बोलती बंद हो जाती है और सुनने वाले हंसी रोक नहीं पाते. मां कहती हैं कि सिर पर इतने तो बाल भी नहीं हैं, जितने सुखाने का ये ड्रायर लिया है.
मां का यह डायलॉग इतना सटीक और मजेदार था कि लोग कहते रह गए- देसी मां का असली रिव्यू!
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @awwwnchal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और पोस्ट होते ही वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि गजब बेइज्जती है यार! अब तक इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
Video Viral: भगवा कलर का iPhone 17 खरीदकर मुस्लिम शख्स ने जताई खुशी, बोला – यही मेरा फेवरेट है
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसपर खूब मजेदार कमेंट्स किए. एक ने लिखा – Aur ban lo apne hee ghar mein ameer. अन्य ने पूछा- 50 हजार बोलने में एक बार भी डर नहीं लगा. एक और यूजर ने लिखा- Indian mummy is best at roasting. कई लोगों ने मां की कॉमिक टाइमिंग को सलाम किया और कहा कि ऐसा रिव्यू तो कोई टेक एक्सपर्ट भी नहीं दे सकता.
इस वायरल वीडियो ने साबित कर दिया कि देसी मां का सेंस ऑफ ह्यूमर सबसे जबरदस्त होता है और महंगी चीजों पर उनका कटाक्ष किसी भी रिव्यू से लाख गुना मजेदार होता है.