Devar Bhabhi Dance Video: देवर-भाभी का रिश्ता हमेशा से घर की सबसे प्यारी और मस्तीभरी जोड़ी के रूप में जाना जाता है. यह रिश्ता एक साथ दोस्ती, अपनापन और आपसी समझ का प्रतीक होता है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के सच्चे हमदर्द और सपोर्ट सिस्टम साबित होते हैं. अब इसी रिश्ते की मस्ती और नटखटपन को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देवर और भाभी के बीच जबरदस्त डांस कम्पटीशन देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुराने पर मजबूर हो गया है.
यह वीडियो ‘KNJ Beats Dance’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे 7.5 लाख (750K) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो शेयर करते समय चैनल ने कैप्शन में लिखा कि शिवम ने भाभी के साथ किया मस्तीभरा डांस, जिसे देखकर आपका मन बार-बार देखने का करेगा.
वीडियो में देवर-भाभी की जोड़ी हरियाणवी सिंगर विणु गौर के सुपरहिट गाने ‘ठेके आली गली’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. इस गाने पर दोनों की तालमेल, एक्सप्रेशन और एनर्जी इतनी शानदार है कि दर्शक तय नहीं कर पा रहे कि बेहतर कौन है- देवर या भाभी.
कॉमेंट सेक्शन में लोग देवर-भाभी की इस जोड़ी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कतई जहर डांस है, मजा आ गया! वहीं दूसरे ने कहा, भाभी जी ने तो दिल जीत लिया! और तीसरे ने मजेदार कमेंट किया कि दोनों ही सुपर हैं- एक शेर है तो दूसरा सवा शेर!
घूंघट में डांस करती भाभी जी बनीं सोशल मीडिया की स्टार, वीडियो देखकर हर कोई बोला- ‘वाह!’
इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि देवर-भाभी की जोड़ी जब स्टेज पर आती है, तो मस्ती और एंटरटेनमेंट दोनों का डबल डोज मिल जाता है. चाहे गाना सपना चौधरी का हो या कोई और, इस तरह के देसी अंदाज वाले डांस वीडियो हमेशा लोगों के दिलों पर छा जाते हैं.









