Dhanteras 2023: दिवाली हिंदुओं का एक ऐसा त्योहार है, जो की 5 दिन तक मनाया जाता है. 5 दिन का यह त्योहार दिवाली धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज के दिन समाप्त होता है. धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाई जाती है. दिवाली में मनाए जाने वाले धनतेरस का दिन धन दौलत के कोषाध्यक्ष कुबेर देवता, धन की देवी माता लक्ष्मी और आयुर्वेद के पिता कहे जाने वाले भगवान धन्वंतरि को समर्पित होता है. कहते हैं कि इस दिन इन तीनों की पूजा करने से धन, दौलत, वैभव, कीर्ति, आरोग्य प्राप्त होता है. वहीं, धनतेरस पर कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिनकी अगर शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जाए तो उससे 13 गुना वृद्धि घर में होती है.
चलिए आपको बताते हैं कि इस साल का धनतेरस किस तारीख को पड़ेगा, कब उसकी पूजा की जाएगी और कब खरीदारी का शुभ मुहूर्त रहेगा?
धनतेरस 2023 तारीख
साल 2023 का धनतेरस 10 नवंबर 2013 शुक्रवार को मनाया जाएगा. इसे धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत और यम दीपम भी मनाया जाएगा. बता दें कि धनतेरस की रात में यम के नाम के दीप प्रज्वलित किए जाते हैं, ऐसे में अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है. इस वजह से इसे यमदीप भी कहते हैं.
नवरात्रि में क्यों नहीं खाना चाहिए लहसुन-प्याज? जानिए असली कारण
कब है धनतेरस 2023 का शुभ पूजा मूहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर 2023 को दोपहर 12:35 से शुरू हो जाएगी. इसका समापन 11 नवंबर को दोपहर 1:57 पर होगा. ऐसे में धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में होती है. हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है कि अगर कोई स्थिर लग्न के समय पर धनतेरस पूजा करता है तो माता लक्ष्मी उसके घर में ठहर जाती है. कहते हैं कि जो लोग धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करते हैं, उनके घर में साल भर धन की कोई कमी नहीं होती है और माता लक्ष्मी का आगमन बना रहता है. धनतेरस की पूजा के लिए वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है.
नंदी के कान में इस तरह से बोलें अपनी मनोकामना, चंद दिनों में महादेव की होगी कृपा
धनतेरस मुहूर्त
धनतेरस पूजा मुहूर्त – शाम 05:47 – रात 07:43 (10 नवंबर 2023)
यम दीपम मुहूर्त – शाम 05:30 – शाम 06:49
प्रदोष काल – शाम 05:30 – रात 08:08
वृषभ काल – शाम 05:47 – रात 07:43
सपने में टूटते नजर आएं खुद के दांत, तो होता है यह मतलब, जानें शुभ या अशुभ?
धनतेरस 2023 की खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन जो लोग सोना, चांदी, गहने, गाड़ी, बर्तन, बही खाता, प्रॉपर्टी आदि खरीदने हैं, उनके लिए साल भर तरक्की के द्वार खुले रहते हैं. माता लक्ष्मी की साल भर कृपा बनी रहती है और इस दिन खरीदी गई चीजों से लंबे समय तक समृद्धि बनी रहती है.
बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब
इस समय पर करें खरीदारी
धनतेरस के दिन 10 नवंबर 2023 को दोपहर 12:30 से लेकर के 11 नंबर 2023 तक की दोपहर 1:57 पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.