Dharma News: अंक ज्योतिष (Numerology) हमेशा से रहस्यमयी और आकर्षक टॉपिक रहा है. यह न केवल हमारे स्वभाव और फ्यूचर की झलक दिखाता है बल्कि लोगों की जिंदगी से जुड़े कई रहस्यों पर भी रोशनी डालता है. हर मूलांक का एक अलग ग्रह स्वामी होता है और उसका संबंध किसी न किसी देवी-देवता से जुड़ा होता है. इसी कड़ी में अगर बात करें गणपति बप्पा की, तो अंक ज्योतिष के अनुसार भगवान गणेश का प्रिय मूलांक ‘5’ माना जाता है.
कौन लोग आते हैं मूलांक 5 में?
जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 माना जाता है. इस अंक के स्वामी बुध देव हैं. बुध ग्रह ज्ञान, बुद्धिमत्ता, संवाद कला और तार्किक क्षमता का प्रतीक है. यही कारण है कि मूलांक 5 वाले लोग प्रायः चतुर, बुद्धिमान और जीवन के हर मोड़ पर तेज-तर्रार पाए जाते हैं.
क्यों प्रिय है गणपति को मूलांक 5?
गणेश जी को ‘बुद्धि और विवेक का देवता’ माना जाता है. वहीं मूलांक 5 वाले जातक अपनी चतुराई और सूझबूझ के लिए मशहूर होते हैं. गणपति बप्पा का आशीर्वाद इन लोगों को विशेष ऊर्जा और सफलता प्रदान करता है. ये जातक जहाँ भी जाते हैं, अपनी बातचीत और समझदारी से दूसरों को प्रभावित कर लेते हैं.
मूलांक 5 वालों के विशेष गुण
भाग्यशाली और साहसी: इन्हें कठिन परिस्थितियों से उबरने की अद्भुत क्षमता होती है.
प्रभावशाली: ये लोग अपने मित्रों और समाज में जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं.
बुद्धि और मेहनत का मेल: केवल मेहनती ही नहीं, बल्कि अपने तर्क और विवेक से भी बड़ा मुकाम हासिल करते हैं.
रिस्क लेने ने नहीं डरते: किसी भी चुनौती से डरते नहीं, बल्कि उसका सामना डटकर करते हैं.
आर्थिक रूप से सक्षम: धन कमाने की चतुराई इन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है.
गणेश चतुर्थी और मूलांक 5 का रिश्ता
गणेश चतुर्थी का पर्व मूलांक 5 वालों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन इन्हें गणपति मंत्र का एक माला (108 बार) जाप अवश्य करना चाहिए. माना जाता है कि यह साधना जीवन में खुशियां, सफलता और समृद्धि लेकर आती है.
Pitru Paksha 2025: पितरों के लिए रोते हैं? सावधान! गरुड़ पुराण में लिखी है बड़ी चेतावनी
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 वाले जातक न केवल भाग्यशाली होते हैं बल्कि गणपति बप्पा के विशेष कृपापात्र भी माने जाते हैं. बुध और गणेश जी की संयुक्त शक्ति इन्हें हर क्षेत्र में विजयी बनाती है. अगर आपका मूलांक 5 है तो समझ लीजिए कि गणेश जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.