diwali gifts

दिवाली पर आपकी ये गलतियां बना देंगी भिखारी, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Diwali 2024: दिवाली सुख-समृद्धि और ढेर सारी खुशियों का त्योहार माना जाता है. इस दिन लोग दिए जलाकर धन-दौलत की देवी माता लक्ष्मी के साथ-साथ प्रथम देव श्री गणेश जी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा करते हैं. वहीं, इस मौके को खास बनाने के साथ-साथ खुशियों को दोगुना करने के लिए आजकल लोगों के बीच तोहफे देने की परंपरा बन गई है.

घड़ी
पड़ोसियों से लेकर कलीग्स, फैमिली के खास मेंबर से लेकर के जान-पहचान के लोगों, सभी को कोई ना कोई तोहफा तो दिया ही जाता है. वैसे तोहफा देने से खुशियां बढ़ती हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें दिवाली के मौके पर किसी को नहीं देना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अगर इन चीजों को आपको बाहर में किसी को देते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी बेहद नाराज होती हैं और घर के लोग कंगाल हो सकते हैं.

जल्द उतरेगा कर्ज का बोझ, दिवाली से पहले कर लें ये काम

बहुत सारे लोग होते हैं जो कि सामने वाले को घड़ी तोहफे में देते हैं, फिर वह चाहे दिवाली ही क्यों ना हो लेकिन क्या आप जानते हैं घड़ी को गुजरते समय का प्रतीक माना जाता है, जो कि यह बताता है कि समय गुजरने के साथ ही जिंदगी का समय कम हो रहा है. साथ ही कहा जाता है कि अगर कोई किसी को तोहफे में घड़ी देता है तो उससे नकारात्मकता ट्रांसफर हो जाती है, जो की लेने और देने दोनों वालों के लिए ही सही नहीं है.

काले रंग के कपड़े
दिवाली को दियों का त्योहार माना जाता है. यह बुराई पर अच्छाई का प्रतीक होती है. ऐसे दिवाली के मौके पर कभी भी काले रंग की चीजों को किसी को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. खास करके कपड़े. दरअसल दिवाली को रंग बिरंगी लाइट जलाकर, कलरफुल रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी के स्वागत का त्योहार माना जाता है. ऐसे में किसी को भी काले रंग के कपड़े नहीं देने चाहिए.

नुकीली चीजें
कभी भी दिवाली पर किसी को नुकीली चीज जैसे की चाकू, कैंची नहीं देना चाहिए. ऐसे ऑब्जेक्ट्स से तोहफे में देने से दोनों की जिंदगी में बुरा समय शुरू हो जाता है.

सोना-चांदी के सिक्के भी ना दें
अगर आप नॉर्मल दिनों में किसी को सोना-चांदी गिफ्ट करना चाहते हैं तो जरूर कर दीजिए लेकिन अगर आप दिवाली पर किसी को सोने-चांदी के सिक्के देने का प्लान बना रहे हैं तो इसे ड्रॉप कर दीजिए क्योंकि दिवाली पर घर में गणेश लक्ष्मी का पूजन किया जाता है और ऐसे मौके पर सोने चांदी के सिक्कों पर अंकित गणेश लक्ष्मी की फोटो किसी को गिफ्ट में देना ठीक नहीं होता. इससे अपने घर की बरकत आप दूसरे को दे देते हैं.

दिवाली में यहां लगाएं लक्ष्मी कदम, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

जूते-चप्पल
कई बार लोग दिवाली पर अपने परिवार के सदस्यों को मनपसंद डिजाइनर फुटवियर दे देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए और न ही रिसीव करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली के मौके पर जूते चप्पल गिफ्ट करने से घर की सुख शांति खत्म हो जाती है. आर्थिक तंगी छा जाती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top