lakshmi kadam kahan lagaen

दिवाली में यहां लगाएं लक्ष्मी कदम, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Lakshmi Kadam in Home Benefits: बच्चों से लेकर बड़ों तक का सबका चहेता त्योहार दिवाली आ चुका है. अब दिवाली के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. पूरे देश में इसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. मिठाईयों, खुशियों और पटाखे के शोर से सजे इस त्योहार पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है.

कहा जाता है कि जो कोई भी दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी की पूजा करता है, उससे उनके घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. कई लोग इस दिन माता लक्ष्मी के कदम लाकर अपने घर में लगाते हैं लेकिन उन्हें लक्ष्मी कदम लगाने की सही जगह ना पता होने की वजह से नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ जाते हैं. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि आपके घर में कहां पर लक्ष्मी कदम लगाने चाहिए ताकि माता लक्ष्मी आपके घर में स्वयं वास करें.

Vastu Tips: घर से बाहर जाते समय पहले निकालें यह पैर, मिलेगी हर काम में सफलता

माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी के कदमों को दिवाली के त्योहार पर लगाना बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है हालांकि इस लगाते समय सही जगह का ध्यान जरूर रखें. अगर आप दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी के कदम खरीद कर लाते हैं तो इन्हें घर के मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर करके लगाना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी कदम काफी फलदाई साबित होते हैं.

घर में मंदिर की ओर जाते हुए लगाना शुभ
जब आप इस तरह से लक्ष्मी कदम को लगाते हैं तो माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करके मंदिर में विराजमान हुई हैं. लक्ष्मी कदमों को घर में मंदिर की ओर जाते हुए लगाना शुभ होता है. इससे पूरे परिवार पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में भी खूब सुख समृद्धि का आगमन होता रहता है.

कहां न लगाएं लक्ष्मी कदम
कई बार देखा होगा कि कुछ लोग दिवाली वाले दिन लक्ष्मी कदम खरीद कर तो लाते हैं और उन्हें मुख्य द्वार पर लगा देते हैं लेकिन यह गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर के सभी सदस्य उन चरणों पर ही पैर रखकर घर के अंदर एंट्री करते हैं.

घर में पैसा टिकाने के असरदार वास्तु टिप्स, चंद दिनों में दिखेगा असर

घर में आती है शुभता
ध्यान रखें कि जब भी घर में लक्ष्मी कदम लगाएं तो उनका रंग लाल, गुलाबी, पीला या हरा होना चाहिए. रंग-बिरंगे कदम भी लगाए जा सकते हैं. दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी के कदम घर में लगाने से शुभता आती है और घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top