Animals Illegal to Keep: आपने लोगों को कई तरह के जानवरों को पालते हुए देखा होगा. विदेशों में तो खतरनाक जीव को भी पालते हैं लेकिन हमारे देश में कुछ जानवरों को पालने पर कानूनी रोक है.
कई लोगों को अपने घर में तरह-तरह के जानवर पालने का शौक होता है लेकिन भारत में इन जानवरों को पालतू बनाना गैरकानूनी माना जाता है. कौन-कौन से जानवरों को घर में पालना गैर कानूनी माना गया है, आइए हम आपको बताते हैं.
Video: सपना चौधरी को देख ताऊ करने लगे कमरतोड़ डांस, रुक कर हंसने लगी बेचारी
कई लोग बंदरों को पालतू जानवर बनाकर सर्कस आदि में इस्तेमाल करते हैं. गांव में तो बंदरों का तमाशा दिखाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बंदर को पालतू बनाना गैरकानूनी है.
तोता
बहुत सारे लोगों को पता नहीं है लेकिन शौकिया लोग तोते को घर में पालते हैं. तोते को पालना गैरकानूनी माना जाता है. यह कानून के खिलाफ है. तोता पालतू जानवरों की श्रेणी में नहीं आता है.
मोर
मोर बेहद ही सुंदर पक्षी होता है लेकिन इनको घर में पालने पर सख्त मनाही है. मोरों को घर में पालने की इजाजत नहीं है.
कछुआ
आप सोचते होंगे कि कछुआ कौन पालता है पर हैरानी की बात तो यह है कि कछुआ पालना कानून के खिलाफ माना जाता है. अगर आपको भी कछुआ पालने का शौक है तो इसे तुरंत खत्म कर दें.
सांप
विदेशों में आप घरों में सांप और अजगर जैसे जानवरों को पालता हुआ देख सकते हैं लेकिन हमारे देश भारत में सांप जैसे जंगली और खतरनाक जीव को पालने का की परमिशन नहीं है. अगर आप भी ऐसा शौक रखते हैं तो सावधान हो जाएं आप को जेल हो सकती है.
नेवला
नेवला बहुत सारे लोगों को नेवले क्यूट लगते हैं. ऐसे में अजीबोगरीब शौक रखने वाले लोग नेवला भी पालने की चाह रखते हैं. नेवले को पालना आपको जेल की सैर करा सकता है.
आपको बता दें कि आपको जानवरों को पालने का शौक होगा लेकिन अगर पीछे बताएगा जानवरों में से आप किसी जानवर को पालते हैं तो यह कानून की नजर में अपराध माना जाएगा इसके लिए आप को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
Comments are closed.