sapne me khali bartan dekhn

बेहद शुभ है सपने में खाली बर्तन दिखना, मां लक्ष्मी देती हैं यह संकेत

Dream Interpretation: हर इंसान सोते समय सपने जरूर देखता है. सुबह उठने के बाद कुछ लोग अपने सपनों को भूल जाते हैं तो कुछ लोगों को याद रहते हैं हालांकि रात में सोते समय जो भी सपने देखे जाते हैं, उनका असल जिंदगी में कोई ना कोई मतलब जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र में रात में सोते समय देखे गए सभी सपनों का मतलब बताया गया है.

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में दिखने वाली चीज इंसान की असल जिंदगी में भविष्य में घटने वाली बातों का इशारा होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय देखे गए हर सपने का एक अलग महत्व होता है. कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ माने जाते हैं. आज आपको कुछ विशेष सपनों के अर्थ के बारे में बताएंगे, जो कि आपकी जिंदगी के मायने बदल देते हैं.

सपने में झाड़ू देखने का मतलब
अगर आप रात में सोते समय सपने में झाड़ू देखते हैं या फिर खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं तो यह भी काफी अच्छा माना जाता है. ऐसा सपना इस बात का संकेत होता है कि आपकी किस्मत पलटने वाली है. आपके ऊपर माता लक्ष्मी मेहरबान हैं, ऐसे में आपको नौकरी में या फिर व्यापार में तगड़ा मुनाफा हासिल हो सकता है.

सप्ताह के इन दिनों में सोना खरीदना है बेहद शुभ, बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

सपने में मंदिर देखना
अगर आप सोते समय सपने में मंदिर देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बेहद ही शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर इष्ट देव की कृपा बनी है. आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. ध्यान रखें अगर कभी भी आप सपने में मंदिर देखते हैं तो दूसरों को नहीं बताना चाहिए. ऐसा करने से इसका असर कम हो जाता है.

सपने में खाली बर्तन देखने का मतलब
कई बार लोग रात में सोते समय सपने में खाली बर्तन देखते हैं, यह सपना बेहद ही शुभ माना जाता है. रात में सोते समय सपने में खाली बर्तन देखने का मतलब होता है कि जल्द ही आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है और आप अमीर होने वाले हैं. अगर आपका धन कहीं पर अटका हुआ है, बहुत दिनों से नहीं मिल पा रहा है तो वह भी आपको मिल जाएगा. आपको अचानक से धन लाभ होने वाला है और आपकी कोई बड़ी समस्या खत्म हो सकती है.

सपने में चूहा दिखाई देना
अगर सपने में आपको चूहा दिखाई देता है तो यह भी अच्छा माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना आपकी जिंदगी से दरिद्रता दूर होने का संकेत होता है. दरअसल चूहे को विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का वाहन माना जाता है. अगर आप सोते समय सपने में गाय के गोबर के बने उपले देख लेते हैं तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. ऐसा सपना असल जिंदगी में खूब तरक्की देने वाला माना जाता है.

सपने में भगवान के दर्शन करना
कुछ लोग सपने में भगवान के दर्शन करते हैं. सोते समय अगर सपने में किसी देवी देवता के दर्शन हो तो समझ जाइए कि आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि और धन की बारिश होने वाली है. सपने में अंधेरे में कहीं पर कोने में जलते दीपक देखने का अर्थ होता है कि माता लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं.

Vastu Tips: किचन में काला पत्थर लगाने का होता है यह परिणाम

सपने में खुद को पेड़ पर चढ़ते देखने का मतलब
अगर आप सोते समय अपने आप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो यह भी अचानक धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है. वहीं अगर किसी सांप को बिल में जाते देख रहे हैं तो भी यह धन लाभ का संकेत होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top