मंडप के नीचे ही दुल्हन ने कर ली थी ‘सुहागरात’ की प्लानिंग, पूरा करने में चली गई दूल्हे की जान

Murder After Suhagrat: हाल ही में बिहार के गया से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जानने के बाद हर कोई दहल गया. पुलिस की टीम ने बीती 8 जून को एक ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. हैरानी की बात तो यह है कि यह घटना सुहागरात से जुड़ी हुई थी, जिसमें पुलिस ने दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही की के लिए पूछताछ की.

जानकारी के मुताबिक, हैरान कर देने वाला यह मामला गया जिले के लकडाही गांव का बताया जा रहा है, जहां पर 19 मई 2022 को अशोक कुमार की शादी रेवती नाम की लड़की से हुई थी. बताया जा रहा है कि 30 मई 2022 को दूल्हे राजा अशोक कुमार बड़ी धूमधाम के साथ खुशी-खुशी अपने नई नवेली दुल्हनिया को विदा कराकर अपने घर लाए थे. पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था. चारों तरफ खिलखिलाहटें गूंज रही थी लेकिन 31 मई की शाम को ही अशोक कुमार घर से लापता हो गया. वहीं काफी ढूंढने के बाद जब परिवार वालों को अशोक कुमार नहीं मिल पाया तो उन्होंने पुलिस में शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

टैटू दिखाने के लिए सोफिया अंसारी ने उतार दिए सारे कपड़े, Video वायरल

सड़क पर मिला दूल्हे का शव
पुलिस से तलाश करने पर अशोक कुमार का शव गांव की ही एक सड़क किनारे खून से सना हुआ मिला. पुलिस की छानबीन में पता चला कि अशोक कुमार का गला किसी धारदार हथियार से काट दिया गया था. हैरानी की बात तो यह थी कि पुलिस और परिवार दोनों ही इस बात से दंग थे कि शादी के 2 दिन बाद ही आखिर किसने अशोक कुमार की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए जांच टीम का गठन किया और अशोक कुमार की पत्नी समेत उसके परिवार से पूछताछ की.

दुल्हन ने बताई सच्चाई
पूछताछ में पुलिस को मृतक की नई दुल्हन पर शक हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि वह बार-बार अपने बयान बदल रही थी. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने डर के मारे सारा जुर्म कबूल कर लिया. सच्चाई का परिवार को पता चला वैसे ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Namrita Malla New Sexy Video: नम्रता मल्ला ने किया हॉट डांस, बूढ़ों में भी छा गई जवानी

दुल्हन ने क्यों करवाई दूल्हे की हत्या
जानकारी के मुताबिक, अशोक कुमार की नई नवेली दुल्हन ने बताया कि उसके मौसेरे बहनोई उसके अवैध संबंध थे लेकिन इस बात की जानकारी अशोक कुमार को लग गई थी. बस फिर क्या था इधर शादी हो रही थी उधर मंडप के नीचे ही वह बगल में बैठे दूल्हे की हत्या की प्लानिंग बना रही थी. जानकारी के मुताबिक सुहागरात अगले ही दिन आरोपी दुल्हन ने प्रेमी मौसेरे बहनोई उपेंद्र से संपर्क किया और उसी से अपने नए नवेले दूल्हे की हत्या करा दी. पुलिस दंग और हो गई, जब 6 जून को उपेंद्र यादव का भी शव मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version