amitabh bachchan jaya love

जया की इस चीज पर मर-मिटे थे अमिताभ बच्चन, जानिए रेखा को छोड़ने की वजह

Entertainment News: जब-जब हिंदी सिनेमा का नाम लिया जाता है तो बिना अमिताभ बच्चन का नाम लिए उसका जिक्र अधूरा माना जाता है. बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से ही दर्शकों के चहेते रहे हैं. अमिताभ बच्चन आए दिन किसी न किसी वजह से अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. फिर वह चाहे अपनी नई फिल्म को लेकर के हों या फिर उनकी सेहत को लेकर के.

अमिताभ बच्चन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर के भी सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग बी की फिल्में तो कमाल करती ही हैं, साथ ही उनके चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति भी आए दिन समाचारों में छाया रहता है. अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का महानायक कहा जाता है और उन्होंने प्रोफेशनल फ्रंट पर जितनी चर्चाएं बटोरी हैं, उससे अधिक चर्चाएं तो उनकी पर्सनल जिंदगी को लेकर छाई रही हैं.

आइसक्रीम में जमा मिला जहरीला सांप, खाने से पहले पड़ गई शख्स की नजर

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बड़ी और खूबसूरत हसीनाओं के साथ काम किया है. यहां तक की एक्ट्रेस रेखा के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे लेकिन जब बात शादी की आई तो उन्होंने जया का हाथ थामा. रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार के किस्से तो अक्सर ही चर्चा में छाए रहते हैं.

लेकिन आज आपको बताएंगे कि आखिर कैसे अमिताभ बच्चन का दिल रेखा जैसी खूबसूरत हसीना को छोड़कर जया बच्चन पर आ गया. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की बात करें तो यह 3 जून 1973 में हुई थी और इन्होंने मुंबई में अपनी शादी रचाई थी. इस कपिल की शादी के लगभग 52 साल हो चुके हैं और इनका रिश्ता आज भी नए कपल की तरह ही बना हुआ है.

अलग-अलग इवेंट में दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात सन 1971 में फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी और यहां पर एक साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और फिर इनका अफेयर शुरू हो गया था. अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ने फिल्म चुपके चुपके, जंजीर, शोले जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है हालांकि इन दोनों की शादी के बाद 2 अनजाने के सेट पर अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ अफेयर शुरू हो गया था.

सबसे महंगा है इस जानवर का खून! 1 लीटर की कीमत में आ जाएगी लग्जरी कार!

अमिताभ बच्चन के शादीशुदा होने की वजह से उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया. अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए एक बार अमिताभ बच्चन ने बताया था कि आखिर जया बच्चन की किस बात पर उनका दिल आ गया था? उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार जया बच्चन से मिले थे तो उनके बाल काफी ज्यादा लंबे और काले थे. उनके बालों पर ही वह फिदा हो गए और अपना दिल हार बैठे. इसके बाद उन्होंने जया के साथ शादी के लिए हामी भर दी थी. अमिताभ बच्चन की मानें तो जया के बाल उन्हें काफी पसंद हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top