Most Expensive Blood: इस धरती पर तमाम ऐसे जीव जंतु मौजूद हैं, जिनके बारे में लोगों को प्रॉपर जानकारी नहीं है. कुछ तो बड़े ही अनोखे होते हैं तो कुछ बड़े काम के होते हैं. आपने यह लाइन तो सुनी ही होगी कि ‘जीवों के भरोसे इंसान की जिंदगी टिकी होती है’ यानी की जीव और इंसान दोनों एक दूसरे के पैरलल होते हैं. वही धरती पर एक ऐसा जीव भी पाया जाता है, जिसका खून इस दुनिया में बहुत ज्यादा महंगा मिलता है. इस जीव के खून की 1 लीटर की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आप एक कार खरीद सकते हैं.
Business Idea: जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं डिमांड होगी कम
दरअसल इस जीव के खून का इस्तेमाल मेडिकल कामों में इस्तेमाल किया जाता है और स्टोर करके भी रखा जाता है. नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम और मैरीलैंड वेबसाइट के मुताबिक, हॉर्स शू क्रैब नाम का जीव करीब 45 करोड़ साल पुराना है और इसे तो डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है. यह खास हॉर्स शू क्रैब बाकी केकड़ों की तरह ही नजर आते हैं. इनके शेल होते हैं और उनके शरीर में टेल भी होती है. इनके खून का रंग नीला होता है.
इनके खून के नीलेपन की वजह हीमोसायनिन होती है. यह कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है. हॉर्स शू क्रैब नाम के केकड़े के खून को ‘नीला सोना’ कहा जाता है. Study dot com की वेबसाइट के मुताबिक, इस जीव के 1 लीटर खून की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होती है और इतने में आप एक कार तो आसानी से खरीद ही लेंगे.
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस जीव का खून इतना ज्यादा महंगा क्यों है तो बता दें कि इस जीव का खून मेडिकल कामों में इस्तेमाल किया जाता है और इसकी मेडिसिनल वैल्यू बहुत ज्यादा है. मैरीलैंड वेबसाइट के मुताबिक, इस केकड़े रे खून में खास तरह का प्रोटीन पाया जाता है जो की लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (एलएएल) कहलाता है. दवाओं को बनाने और चिकित्सा उपकरण निर्माता के द्वारा यह सामान की टेस्टिंग में इस्तेमाल किया जाता है.
Sperm Count: अगले ही दिन से बढ़ने लगेगा स्पर्म काउंट, पुरुष खाना शुरू करें यह एक चीज
ब्लीडिंग प्रक्रिया में मर जाते हैं ये
एक्सपर्ट्स अपने प्रॉडक्ट्स में एंडोटोक्सीन पदार्थ की उपस्थिति का टेस्ट करने के लिए इस खून का इस्तेमाल करते हैं. इसके बैक्टीरिया पदार्थ इंसान में बुखार पैदा कर सकते हैं और उनके लिए घातक भी माने जाते हैं. फाइन डायनिंग लवर्स वेबसाइट के मुताबिक, यह खास जीव अमेरिका के अटलांटिक ओसियन के तट पर पाए जाते हैं हालांकि ब्लीडिंग प्रक्रिया के बाद 10 से 30 फ़ीसदी केके जीवित नहीं रह पाते.