Video: कभी हीरो-हीरोइंस का मजाक उड़ाती थी सुष्मिता सेन, खुद बनीं एक्ट्रेस तो बोलीं….
sushmita sen viral video

Video: कभी हीरो-हीरोइंस का मजाक उड़ाती थी सुष्मिता सेन, खुद बनीं एक्ट्रेस तो बोलीं….

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को कौन नहीं जानता है. 90 के दशक की यह हीरोइन जब फिल्मों में आई थी तो न जाने कितने ही लोगों के दिल धड़कना शुरू हो गए. लोगों के दिलों में उनके लिए जगह तब और ज्यादा बन गई थी, जब उन्होंने 1994 में फैमिना मिस इंडिया और फिर इसके बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी, ऐसे में जब उन्हें यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई तो पूरी दुनिया में ही उनके नाम का डंका बजाने लगा.

इसके बाद सुष्मिता सेन के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए. उन्होंने 1996 में ‘दस्तक’ फिल्म में काम किया, जो कि महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित की गई थी और वह काफी थ्रिलर फ़िल्म थी. साल 1999 में आई फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ में उन्हें दमदार पहचान मिली और उन्होंने सलमान खान के साथ एक्टिंग की. इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला. इन फिल्मों की कामयाबी के बाद तो सुष्मिता सेन खाते में कई बॉलीवुड फ़िल्में आई. जैसे की ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘मैं हूं ना’, ‘सिर्फ तुम’, ‘आंखें’, ‘बेवफा’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’.

बता दें कि यह 90 के दशक की वह फिल्में थीं, जिनमें हीरो हीरोइन को पेड़ों के पीछे घूमना पड़ता था, नाचना गाना पड़ता था लेकिन आज आपको एक बात जानकर काफी हैरानी होगी कि जैसे रोल्स सुष्मिता सेन इन फिल्मों में निभा रही थी, वैसे वह कभी करना ही नहीं चाहती थी. ऐसा हम नहीं, खुद सुष्मिता सेन का कहना है.

Viral Video: भाभी ने लगाया तगड़ा दिमाग! भैया को सामने से दिया गजब का चकमा

सोशल मीडिया पर पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताती है कि वह बचपन में जब हीरो-हीरोइन को पेड़ों के पीछे नाचते-गाते-झूमते देखती थी तो उनका मजाक उड़ाती थी. उनका कहना था- घंटों वह यह सब कैसे कर लेते हैं? मैं यह सब कभी नहीं करूंगी. मैं बहुत ज्यादा बोलती थी. सुष्मिता सेन का कहना है कि शायद यही वजह है कि भगवान ने मुझे इसी इंडस्ट्री में भेजा और कहा कि अब यह सब खुद करके दिखाओ.

इसके बाद सुष्मिता सेन रहती है कि जब वह खुद हीरोइन बनी तो उन्हें एहसास हुआ कि यह सब करना भी कितना कठिन काम होता है. सुष्मिता सेन का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी हीरोइन नहीं बनना चाहती थी लेकिन यह सब उनके साथ हो गया हालांकि वह आगे यह भी कहती नजर आती हैं कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है. वह अपने काम को काफी अच्छे से एंजॉय कर रही हैं. सुष्मिता सेन का यह वीडियो फेसबुक पेज लहरें पर शेयर किया गया है, जिस पर तमाम बॉलीवुड के लीजेंड सितारों के इंटरव्यू वायरल होते हैं.

Scroll to Top