Ashish Chanchlani Net Worth: भारत के पॉपुलर और कॉमेडी के बादशाह का जिक्र हो… और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani ) का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. सबसे मजेदार और हंसाने वाले युट्यूबर आशीष चंचलानी को लोग उनके अंदाज, कॉमिक टाइमिंग और मिडिल क्लास फैमिली सिचुएशन को पेश करने का अंदाज हर किसी के दिल में जगह बनाए हुए हैं. बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि कॉमेडी के धुरंधर के नाम से पॉपुलर हो चुके आशीष चंचलानी कभी इंजीनियर करके कॉर्पोरेट की दुनिया में अपना टैलेंट आजमाने चले थे लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत को पलटते समय नहीं लगता.
आज आपको उसी लड़के की कहानी बताएंगे, जो की इंजीनियर बनने की राह पर चला था लेकिन बन गया वह यूट्यूब की दुनिया का बेताज बादशाह. आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था. यह बचपन से ही फिल्म और एक्टिंग के दीवाने थे. बताया जाता है कि आशीष चंचलानी के पापा अनिल चंचलानी अशोक मल्टीप्लेक्स चलाते थे और उनकी मम्मी दीपा चंचलानी फाइनेंस में काम करती हैं.
मरना चाहता है राधिका यादव का हत्यारोपी पिता! भाई से बोला- मुझे फांसी दिलवा दो
कई लोगों का तो कहना है कि आशीष चंचलानी को विरासत में ही फिल्मों से जुड़ाव मिला था. इसी वजह से उनका यह शौक आगे चलकर उद्देश्य बन गया. आशीष चंचलानी की बहन मुस्कान चंचलानी भी यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं.
कहां से हुई है पढ़ाई
आशीष की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने नवी के मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन उनका मन हमेशा कैमरे के सामने बने रहने का होता था. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को किनारे करके यूट्यूब में अपना करियर शुरू किया. साल 2009 में उन्होंने चैनल बना लिया था लेकिन उनका पहला वीडियो 2014 में आया. इसके बाद उन्होंने ऐसे दमदार वीडियोज बनाए कि सब के सब वायरल होते गए और 2016 तक उनकी गिनती भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर के रूप में होने लगी. यूट्यूब के चैनल आशीष चंचलानी वाइंस पर आज उन्हें 2.9 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इतने लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है.
डिजिटल सुपरस्टार भी कहते लोग
ज्यादातर लोगों का मानना है कि आशीष चंचलानी के वीडियोज उन्हें अपनी जिंदगी जैसे महसूस होते हैं, जिनमें की दोस्तों की मस्ती, रिश्तों में उलझन, मम्मी की डांट शामिल हैं. इनके अलावा आशीष चंचलानी के एक्सप्रेशन लोगों को काफी पसंद आते हैं. उनकी पहचान न केवल कॉमेडियन के तौर पर है बल्कि उन्हें लोग डिजिटल सुपरस्टार भी कहते हैं.
जरूरी नहीं है शॉपिंग के बाद मोबाइल नंबर बताना, यहां कर सकते हैं शिकायत
आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति
आशीष चंचलानी की अगर नेटवर्थ (Ashish Chanchlani Net Worth) की बात करें तो साल 2025 तक यह करीब 29 करोड रुपये आंकी गई है. आशीष चंचलानी का यूट्यूब चैनल हर महीने लगभग 14 से 20 लाख रुपये की कमाई करता है. इसके अलावा वह कई इवेंट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव कंसर्ट से भी अच्छा खासा रुपया कमाते हैं. आशीष चंचलानी अपने परिवार के साथ एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं, जो की उल्हासनगर में है. उन्हें कारों और बाइक्स का काफी तगड़ा क्रेज है. उनके गैराज में आप रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मारुति सुजुकी जैसी गाड़ियां देखने को पा सकेंगे.