Cheapest Market of Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ की बात ही कुछ अलग है. यहां पर खाने-पीने से लेकर के शॉपिंग और घूमने-फिरने के इतने बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं कि कोई भी शहर का दीवाना हो जाए. यहां की हर एक बात निराली है. एक तरफ जहां लखनऊ की तहजीब के किस्से दूर-दूर तक विदेशों में पॉपुलर हैं तो वहीं, यहां की शॉपिंग वाली बाजारों के भी चर्चे कुछ कम दूर तक नहीं हैं.
लखनऊ वाले शॉपिंग करने में काफी आगे रहते हैं. घर में किसी की शादी हो या किसी का बर्थडे हो कोई कोई भी फंक्शन हो, लोग तुरंत शॉपिंग के तैयार हो जाते हैं. हर किसी का सपना होता है कि उनकी वार्डरोब में फैशनेबल और स्टाइलिश आउटफिट की भरमार हो लेकिन वह सब बजट में हो. शॉपिंग को लेकर के हर किसी का एक बजट निर्धारित होता है. कुछ लोग भले ही माल से महंगे-महंगे ब्रांड वाले प्रोडक्ट खरीदते हैं लेकिन आज आपको लखनऊ की कुछ ऐसी बेहतरीन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको बजट में ही इतने ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़े मिल जाएंगे कि लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. इन बाजारों की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको अपनी जरूरत का हर सामान कम कीमत में मिल जाएगा.
यहां बड़ा सस्ता बिकता है मखाना, सड़क किनारे से बोरी भर-भर खरीदकर ले जाते हैं लोग
त्योहारी सीजन हो या फिर शादियों वाला सीजन, इन मार्केट्स में जाए बिना लखनऊ के लोगों की शॉपिंग पूरी नहीं होती है. यहां पर कपड़ों से लेकर के फुटवियर, ज्वेलरी, घर की सजावट से लेकर के पूजा पाठ सभी तरह का सामान उपलब्ध होता है. लखनऊ की यह मार्केट्स बहुत ही सस्ती हैं और यहां पर बजट में लोगों को उनकी मनपसंद चीज बड़ी आसानी से मिल जाती हैं.
अमीनाबाद मार्केट
लखनऊ के सबसे मुख्य बाजारों की बात की जाए तो अमीनाबाद मार्केट का नाम सबसे पहले आता है. यहां पर आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा सामान मिल सकता है. जो लोग मोलभाव करने में एक्सपर्ट होते हैं, उनके लिए यह जगह जन्नत की तरह है. यहां पर कपड़ों से लेकर के मेकअप, इलेक्ट्रॉनिक, घर की जरूरत का सामान, शादी ब्याह के कपड़े, घर की सजावट का सामान सब कुछ आसानी से खरीद सकते हैं. यह मार्केट केवल गुरुवार को बंद रहती है बाकी दिनों में आप यहां पर सुबह 11:00 से लेकर के रात के 10:30 बजे के बीच जमकर शॉपिंग कर सकते हैं.
चौक बाजार
पुराने लखनऊ की यह मार्केट आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. चिकनकारी साड़ियां लेनी हों या फिर कुर्तियां खरीदनी हों या फिर कोई टॉप लेना हो, यह जगह बेहद बेस्ट मानी जाती है. यहां पर आपको लखनवी चिकन वाले कपड़ों के साथ-साथ बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स, फुटवियर, हस्तशिल्प के सामान भी आसानी से मिल जाते हैं. अगर आप खाने के शौकीन है तो यह मार्केट आपके लिए जन्नत है. सुबह 11:00 से लेकर के शाम 10:30 बजे तक यह खुली रहती है और यहां पर लोगों को बजट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन सामान मिल जाता है.
दिल्ली की इन मार्केट्स से करें ईद की शॉपिंग, दिखेंगे स्टाइलिश, खर्च भी कम
नक्खास बाजार
कपड़ों की शॉपिंग करनी हो या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो, नक्खास बाजार से बेहतरीन मार्केट शायद ही कोई हो. करीब 200 साल पुरानी ह मार्केट लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है और यहां पर विदेश से आने वाले लोग भी शॉपिंग करना जरूर पसंद करते हैं. जो कोई भी लखनऊ घूमने आता है, वह इन बाजारों में शॉपिंग जरूर करता है. यह मार्केट सुबह 11:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है और यहां पर आपकी जरूरत के सभी तरह के सामान आसानी से मिल सकते हैं.