ghar ki neev nag nagin

नया घर बनाते समय नींव में गाड़ते हैं नाग-नागिन का जोड़ा, जानें कितना सही-कितना गलत

Silver Pair of Nag-Nagin Buried in Foundation: घर बनवाना हर किसी का सपना होता है. कुछ लोग कम उम्र में ही कड़ी मेहनत करके घर बनवा ले जाते हैं तो कुछ लोग बाद में अपना घर बनवाते हैं. जब भी कोई इंसान घर बनवाता है तो वह वास्तु का पूरा ध्यान रखता है क्योंकि घर से उसकी भविष्य की खुशियां जुड़ी होती हैं और करियर में भी उसे तरक्की मिलती है लेकिन बहुत ही कम लोगों के इस बारे में जानकारी है कि वास्तु नियमों के अनुसार, घर बनवाते समय घर की नींव में चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा रखा जाता है और साथ ही कलश भी रखा जाता है.

हालांकि इसके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं है लेकिन जिन लोगों को पता भी है, उन्हें इसके पीछे का कारण नहीं पता है. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि नया मकान या घर बनवाते समय आखिर इसकी नींव में क्यों नाग-नागिन का जोड़ा रखा जाता है.

ये संकेत बताते हैं कि लग चुकी है बुरी नजर, समय रहते हो जाएं सचेत

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, नए मकान की नींव रखते समय वास्तु नियमों के पालन से वह घर हमेशा खुशियों और समृद्धि से भरा रहता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की नींव बनाते समय उसमें नाग-नागिन का जोड़ा रखना चाहिए. साथ ही कलश भी रखा जाता है. इसका जिक्र श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवें स्कंद में किया गया है. दरअसल कहा जाता है कि धरती के नीचे पाताल लोक है और उसके स्वामी शेषनाग हैं. जो कोई भी अपने घर की नींव में चांदी के नाग नागिन का जोड़ा रखता है, उससे उनके घर की संपत्ति और लोगों की शेषनाग स्वयं रक्षा करते हैं.

नए मकान की नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखने से घर-परिवार पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है. सुख शांति समृद्धि का वास होता है और साथ ही ना- नागिन से जुड़े दोषों से भी छुटकारा मिलता है.

जो कोई भी अपने घर की नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखता है, उससे उनके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मकता दूर भागती है.

घर की नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखने से घर पर कभी भी काली शक्तियों का प्रकोप नहीं होता है और नजर दोष भी दूर रहता है.

वास्तु में बताया गया है कि अगर कोई अपने घर की नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखता है तो यह परिवर्तन का सूचक होता है यानी कि अगर आपका घर किसी ऐसी जगह बनाया जा रहा है, जहां पर कभी पहले कोई पुराना घर या इमारत बनी हुई थी तो इस जोड़े को रखने से पुरानी यादों को खत्म किया जाता है और वहां से निकलने में भी है मददगार मानी जाती है.

क्या फल देता है ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप, जानें फायदे

कई बार देखा जाता है कि कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है. ऐसे में जरूरी नहीं की चांदी के ही नाग नागिन रखे जाएं पीतल के नाग-नागिन रखने से भी सामान फायदा ही देखने को मिलता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top