Ganesh Chaturthi 2025: पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व गणेश चतुर्थी आ चुका है. भक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है. पूरे भारत में 26-27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का महापर्व मनाया जाएगा. अभी जन्माष्टमी निकली है कि अब पूरा देश भगवान गणेश की भक्ति में डूबता दिखाई दे रहा है.
जैसे ही जन्माष्टमी आई, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा में एक के बाद एक दमदार गाने रिलीज किए गए और यूट्यूब पर जमकर वायरल भी हुए. वहीं अब हर कोई गणेश चतुर्थी मनाने के लिए तैयारी में जुट गया है. इस लिस्ट में भोजपुरी सितारों का नाम भी पीछे नहीं है. अभी गणेश चतुर्थी को आने में कुछ समय है लेकिन इससे पहले ही भोजपुरी सिनेमा के दमदार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का पुराना गाना ‘जय हो गणेश’ इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
गाने में रानी के साथ नजर आ रहे खेसारी लाल यादव ने इतना बेहतरीन भोजपुरी भक्ति गीत गया है कि लोग गणपति बप्पा के दीवाने हुए जा रहे हैं. वैसे तो खेसारी लाल यादव का यह गाना करीब 2 साल पहले आया था लेकिन गणेश चतुर्थी के आने से पहले एक बार फिर से वायरल हो गया है. इस गाने में आप खेसारी लाल यादव को जब बप्पा की भक्ति में डूबे हुए देखेंगे तो आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
ट्रांसजेंडर खुशी शेख ने फिर चलाया अदाओं का जादू, इंटरनेट पर Videos मचा रहे बवाल
यह गाना इतना दमदार है कि इसे सुनने के बाद हर कोई गणपति बप्पा का फैन हुआ जा रहा है. गणेश चतुर्थी पर हर कोई बड़ी ही धूमधाम और खुशी के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्ति को स्थापित करता है और फिर उन्हें नम आंखों से विदा करता है. अभी गणेश चतुर्थी आई भी नहीं है कि पहले ही खेसारी लाल यादव के वायरल हुए इस गाने ने चारों तरफ गणेश उत्सव का माहौल बना दिया है.
एक्ट्रेस रानी के साथ बप्पा की भक्ति में झूमते नाचते नजर आ रहे खेसारी लाल यादव ने इसमें जमकर बप्पा के जयकारे लगाए हैं. खेसारी लाल यादव का गणेश चतुर्थी को लेकर वायरल हो रहा है. यह गाना लाखों लोग देख चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और म्यूजिक रमेश कुमार ने दिया है. यह गाना सुनते ही हर कोई गणेश जी की भक्ति में लीन हुआ जा रहा है.