Viral video: शादियों में तमाम तरह की रस्में निभाई जाती हैं. कई बार तो रस्में निभाते-निभाते रात से सुबह हो जाती है पर रस्में खत्म ही नहीं होती हैं. भारतीय शादियों में जो रस्में होती हैं, उनमें कुछ तो बेहद ही मजेदार होती हैं. इनमें शंटी रस्म और जूता चुराई आदि शामिल हैं. सोशल मीडिया पर तो शादी-ब्याह से जुड़े तमाम वीडियोज आए दिन देखने को मिल जाते हैं.
दरअसल यह वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं हालांकि कुछ वीडियोज में आप शादी में होने वाले तमाशे को भी देख पाते होंगे पर आज का जो वीडियो है, उसे देखने के बाद आप गुस्से से भर सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शंटी रस्म के दौरान एक दुल्हन के साथ जैसा व्यवहार किया गया है, वह आपको हैरान कर देगा. आप भूल कर भी नहीं सोच सकते हैं कि नई-नवेली दुल्हन को इस रस्म के दौरान अचानक ही पीटा जाने लगता है. अगर वहां पर कुछ महिलाएं नहीं आती तो शायद दुल्हन की हालत खराब हो सकती थी.
बॉलीवुड के इस गाने को सुनते ही रो पड़ते हैं लोग, कलेजे को कंपा देती है हर एक लाइन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में नई नवेली दुल्हन मौजूद है. उसके हाथ में छड़ी है. उसके पास में ही एक लड़का खड़ा हुआ है, जो कि शायद शांति की रस्म को पूरा करने के लिए पास में है. आसपास खूब सारी महिलाएं मौजूद हैं, जो की रिश्तेदार लग रही हैं. रस्म चल ही रही होती है कि अचानक लड़का नई नवेली दुल्हन को पीटना शुरू कर देता है. मानो उस लड़के के अंदर कोई जानवर आ जाता है. नई नवेली दुल्हन को लड़के से बुरी तरह पिटता देख वहां मौजूद रिश्तेदार महिलाएं बीच-बचाव की कोशिश करती हैं.
लड़का इस कदर पगलाया होता है कि वह बचाने के लिए आने वाली महिला पर भी हमला बोल देता है. किसी तरह से उसे दुल्हन से अलग किया जाता है. इस दौरान दुल्हन के कपड़े भी उल्टा-पुल्टा हो जाते हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 32000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
छोटे से बिच्छू को देखते ही डर से तिलमिला गया किंग कोबरा, Video हुआ वायरल
लोगो को आया गुस्सा
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इस पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेवकूफ है क्या? अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- पागल के हाथ में किसने छड़ी दे दी है? एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रस्मों का तो मजाक ही बना रखा है. इस वीडियो को janvi_rajput_123457 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इस पर ज्यादातर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वीडियो देखकर आपको भी इस लड़के पर गुस्सा आ जाएगा.