Viral News: सावन का मौसम चल रहा है, ऐसे में चारों तरफ झमाझम बारिश हो रही है. भारत के कई राज्यों में बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थितियां हो गई हैं तो कई जगहों पर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के भी कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जमीन में रहने वाले जीवों के बिलों में पानी घुस रहा है. इसके चलते सांप, मेंढक, बिच्छू समेत कई अन्य जीव अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं. वहीं, इस बीच बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
बताया जा रहा है कि यहां पर 1 साल के मासूम बच्चे ने एक कोबरा सांप को काट लिया तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात तो यह है कि बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. इस मामले को जो कोई भी सुन रहा है, वह दंग रह जा रहा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
बोरिंग हो गई है कपल्स की जिंदगी, फिर से ऐसे लगाएं रोमांस का तड़का
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मझौलिया प्रखंड स्थित मोहच्छी बनकटवा गांव का है, जहां पर बीते शुक्रवार को दोपहर के समय एक साल का बच्चा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान वहां पर कहीं से रेंगता हुआ एक कोबरा चला आया. मासूम से बच्चे को यह समझ नहीं आया कि यह कितना खतरनाक होता है. उसने खिलौना समझकर उसे उठा लिया, इसके बाद वह कोबरा बच्चे के हाथ में लिपट गया.
इसके बाद गोविंदा ने अपने दांत से उस कोबरा को काट लिया. जैसे ही बच्चे ने उस कोबरा को अपने दांत से काटा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ जैसे परिजनों ने गोविंदा को देखा, उनके तो हाथ पैर फूल गए. वह तुरंत गोविंदा को लेकर अस्पताल पहुंचे और उसका चेकअप करवाया.

बच्चे की दादी ने कही यह बात
बच्चे की दादी का कहना है कि पोते गोविंदा ने जहरीले कोबरा को खिलौना समझ कर पकड़ लिया था और दांत से काट लिया. उसके काटते ही कोबरा मर गया. ग्रामीणों का तो कहना है कि बच्चे ने कोबरा के दो टुकड़े कर दिए. इसके बाद वह बेहोश हो गया. डर के मारे गोविंदा के परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए. पहले मझौलिया पीएचसी में प्राथमिक इलाज किया गया, फिर बेतिया मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया.
क्या है डॉक्टर्स का कहना
बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 साल के बच्चे के शरीर में सांप के जहर जैसे कोई भी लक्षण नहीं हैं. उसका इलाज किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है. वहीं, इस घटना के बारे में जिसे भी पता चला, उसके तो होश ही उड़ गए.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में छाए बादल, होगी तूफानी बारिश, गिरेगी बिजली
क्या कहना है स्नेक एक्सपर्ट्स का
कुछ सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सांप ने बच्चे को काटा है और उसे कुछ नहीं हुआ है तो इसका मतलब है कि वह सांप जहरीला नहीं होगा लेकिन अगर सांप जहरीला हुतो तो हो सकता है कि बच्चे को न काट पाया हो. इससे पहले ही बच्चे ने उसे काट लिया हो. विशेषज्ञ ने आगे बताया कि अगर सांप की रीढ़ की हड्डी टूट जाती है तो वह तुरंत मर सकता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि रीढ़ की हड्डी से मौत वाली संभावना ज्यादा है. यह मामला सबको दंग कर रहा है.