सावन में बाइक पर परिवार संग घूमते नजर आए भोलेनाथ! लोग बोले- निराली है बाबा की महिमा
sawan me shiv ke darshan

सावन में बाइक पर परिवार संग घूमते नजर आए भोलेनाथ! लोग बोले- निराली है बाबा की महिमा

Viral Video: सावन का पावन महीना चल रहा है. यह भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में हर तरफ के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ हर रोज उमड़ती नजर आती है. कहते हैं कि इस महीने में जो कोई भी भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूरी होती हैं.

सावन के महीने में जैसे ही आप घर से बाहर निकलते हैं, कई जगहों पर आपको शिव भक्त कांवड़ लेकर जाते हुए नजर आते हैं. इस महीने में हर कोई शिव भक्ति में डूबा हुआ होता है लेकिन क्या आपको भी सोच सकते हैं कि भगवान भोलेनाथ अपने परिवार के साथ बाइक पर सड़क पर घूमने जा सकते हैं. अगर नहीं तो आज का वीडियो देखकर आप हैरान होने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान भोलेनाथ का रूप धारण किए हुए एक शख्स और उसके साथ में माता पार्वती का रूप लिए हुए एक महिला मौजूद है. यह दोनों कांवड़ लेकर निकले हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि भगवान भोलेनाथ का वेश धारण कर एक शख्स बाइक चला रहा है. वहीं, उसकी पत्नी ने माता पार्वती के जैसा रूप धारण कर रखा है. बाइक पर ही दोनों के बीच में एक बच्चा बैठा हुआ है, जिसने कलश पकड़ रखा है.

पतियों के लिए सीख है यह Video, बीवियों को न दिखाएं वरना मिलेंगे ताने ही ताने

परिवार संग चले भोले बाबा
बाइक पर नजर आ रहा नंबर हरियाणा का बताया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि यह शिव भक्त परिवार हरिद्वार की दूरी को देखते हुए बाइक से गंगाजल लाने के लिए निकला हुआ है. मजेदार बात यह है कि इस परिवार को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो स्वयं साक्षात भगवान भोलेनाथ अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकले हों.

वहीं, इनका वीडियो बनाकर जब किसी ने वायरल किया तो कई शिव भक्त इस पर हर हर महादेव लिखने लगे. वीडियो को ravisim143 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है इसे लाखों लोग देख चुके हैं कई लोग तो इस पर जय बाबा की भक्ति लिख रहे हैं और अपनी भक्ति जता रहे हैं. वहीं. कुछ लोगों ने तो मजेदार कमेंट कर दिए हैं.

लोगो ने किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने तो मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- भोली गुस्सा हो गई तो भोले बाबा उन्हें हरिद्वार घुमाने ले जा रहे हैं. अन्य यूज़र ने लिखा- भोले बाबा कैलाश की तरफ निकल पड़े हैं. एक और यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- भोले बाबा भी बाइक चला लेते हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों का यह भी कहना है कि सावन में इस तरह का दृश्य दिखाई देना ऐसा लगता है कि मानो साक्षात भगवान ही दर्शन देने चले आए हों.

Scroll to Top