dulhan viral video 3

Viral Video: फेरों से पहले पढ़ाई करती नजर आई दुल्हन, मेहमानों के सामने लगा रही है रट्टा!

Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम वीडियोज हर रोज वायरल होते रहते हैं. यह वीडियो ऐसे होते हैं, जो कि लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किए जाते हैं. शादी से जुड़े कुछ वीडियोज में दूल्हा-दुल्हन नाचते नजर आते हैं तो कहीं पर उनकी यूनिक एंट्री होती है तो कुछ जीजा साली की नोकझोंक से जुड़े होते हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर मंडप वाले वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप एक दुल्हन को देखकर हंसते-हंसते परेशान हो सकते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि मंडप के नीचे फेरों के लिए पहुंचने से पहले कई दुल्हन नर्वस नजर आती है लेकिन आज के वायरल वीडियो में जो दुल्हन दिखाई दे रही है, वह नर्वस तो बिल्कुल नहीं है लेकिन पढ़ाई के प्रति संजीदा जरूर है.

कतई जहर लगते हैं दुल्हन के ये लुक्स! आप भी करवाएं ऐसा मेकअप, काला टीका लगाना पड़ेगा

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो की एक दुल्हन का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन हाथ में फोन लेकर पढ़ाई करने में जुटी है. वह इस तरीके से फोन पर नोट्स को पढ़ रही है कि मानो उसका अगले दिन एग्जाम हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसपास बहुत सारे रिश्तेदार मौजूद है. वहीं, मंडप के नीचे दूल्हे राजा बैठे हुए हैं और पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं.

हेरान की बात तो यह है कि यह दुल्हन शादी से ज्यादा शायद अपने एग्जाम के लिए टेंशन ले रही है. उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं. हालांकि जैसे यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे बनावटी कह रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Simarjeet Kaur Sharma (@mxminniee)

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर के मुताबिक, लड़की दुल्हन के जोड़े में कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करती दिखाई दे रही है. उसे मेहमानों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. वह अपने फोन में लगी है. हो सकता है उसका अगले दिन पेपर हो.

इन्फ्लुएंसर सुहाना खान ने शेयर किया बाथरूम Video, ट्रांसपेरेंट साड़ी में मचा दिया बवाल

वायरल हो रहे वीडियो को mxminniee नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को कमेंट करते हुए यूज़र ने लिखा- पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं. एक और यूजर कमेंट करते हुए लिखा – इतना बुरा किसी दुश्मन के साथ भी ना हो. एक और यूजर कमेंट करते हुए लिखा- मौत आ जाए पर ऐसी सिचुएशन ना आए. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं.

Scroll to Top