Viral Video: आज कल सावन का पावन महीना चल रहा है. जिधर देखो, उधर ही भगवान भोलेनाथ के भक्त नजर आ रहे हैं. तमाम शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है. कहते हैं यह महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना होता है. ऐसे में जो कोई भी इस महीने में उनकी सच्चे मन से पूजा करता है, उसके मनोकामना जरुर पूर्ण होती है. भगवान भोलेनाथ के गले में माला के तौर पर एक नाग लिपटा हुआ है, ऐसे में नागराज की भी पूजा की जाती है.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने नागराज के प्रति जो भक्ति दिखाई है, वह नजारा आपको वाकई में हैरान कर देगा. वैसे तो Readmeloud.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस वीडियो में आप जो कुछ भी देखेंगे,वह देखकर दंग रह जाएंगे.
सांप को देखते ही इंसान हो या कोई अन्य जीव भागना शुरू कर देता है लेकिन इस वायरल वीडियो में इसके उलट ही नजारा दिखाई देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने सामने नागराज को देखते ही वहां मौजूद बंदर बड़े ही प्यार से अपना सिर झुका लेता है और उन्हें प्रणाम करता है. मानो वह उन्हें भगवान भोलेनाथ का ही अवतार मानकर प्रणाम करता हो. इसके बाद बंदर बिना डरे कई फीट लंबे नाराज को अपने कंधे पर रख लेता है और गले में लिपटा लेता है.
नागराज ने नहीं पहुंचाया नुकसान
आपके पैरों तले जमीन तो तब खिसक जाएगी, जब आप यह देखेंगे कि नागराज भी बंदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ऐसे में यह वीडियो जैसे वायरल हुआ, लोगों ने इस पर ‘हर हर महादेव’, ‘जय बजरंगबली’ कमेंट करना शुरू कर दिया. तमाम लोगों का कहना है कि ‘शंकर स्वयं केसरी नंदन’.
15 मिनट में 45 गाने गाकर लखनऊ के देवर्ष धर ने रच दिया रिकॉर्ड, नहीं टूटी रिदम
4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके
वीडियो में जब आप बंदर के ऊपर नागराज को बैठे देखेंगे तो आपकी रूह कांप सकती है. इस वीडियो को sachin_.244 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया और इसे 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. करोड़ों लोग देख चुके हैं.