devar bhabhi dance video

Video: घर में कोई नहीं था, देवर-भाभी के बीच हुआ तगड़ा डांस कंपीटिशन, देखिए कौन जीता?

Viral Video: घर-परिवार में सबसे खास रिश्ते की बात करें तो वह रिश्ता देवर-भाभी का कहा जाता है. इस रिश्ते में न केवल प्यार और सम्मान होता है बल्कि नोंक-झोंक भी तगड़ी होती है. दोस्ती से भरे इस रिश्ते में कई बार देवर भाभी में कंपटीशन की भावना देखी जाती है. एक तरफ जहां इस रिश्ते को भाई-बहन का दर्जा दिया जाता है तो कई बार यह एक-दूसरे के सच्चे हमदर्द भी साबित होते हैं.

जब जरूरत पड़ती है तो एक-दूसरे का साथ निभाने में यह पीछे नहीं हटते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं हम आज के वायरल सेक्शन में. इस वीडियो में आप एक देवर-भाभी का ऐसा दमदार डांस देखेंगे कि उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. वायरल वीडियो को देखकर यह लगता है कि जब घर के सभी लोग कहीं बाहर चले जाते हैं तो दोनों के बीच दमदार डांस कंपटीशन होता है.

Video: ननदों के सामने भाभी ने घूंघट में किया बवाल डांस, देसी अंदाज पर लोग फिदा

दोनों ने अपने डांस का ऐसा जलवा दिखाया है कि इंटरनेट पर मानो आग लग गई है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. खास बात तो यह है कि दोनों के दमदार डांस को देखकर यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि देवर-भाभी में से बेहतरीन डांस किया किसने है? वीडियो को KNJ बीट्स डांस नाम के यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया था.

Video: सपना चौधरी के रसीले ठुमकों पर लोग पागल, छतों-खंभों पर भी नहीं बची जगह

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि शिवम ने भाभी के साथ किया मस्ती भरा डांस, इसे देखने का मन आपका बार-बार होगा. देवर-भाभी की दमदार जोड़ी ने सपना चौधरी के पॉपुलर गाने ठेके अली गली पर झन्नाटेदार डांस किया है. इस गाने को विणु गौर ने गाया है. हरियाणवी गानों में यह काफी पॉपुलर है. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने सिर्फ दमदार कमेंट किए हैं. एक ही यूज़र ने लिखा- कतई जहर डांस, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा- बेहद सुंदर डांस भाभी जी. यह डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top