dulha dulhan video

Video: रोमांटिक डांस सिखाने लगी दुल्हन, भड़के दूल्हे राजा ने मेहमानों के सामने पीट दिया

Dulha-Dulhan Viral Video: शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज वायरल होना शुरू हो जाते हैं. कभी किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन रोमांस करते दिखाई देते हैं तो कभी किसी में एक-दूसरे को छेड़ते हुए लेकिन आज आपको हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह देखने के बाद आपका तो सिर ही घूम जाएगा.

आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना बेहद ही आम हो गया है लेकिन क्या कभी आपने किसी दूल्हे को शादी वाले दिन अपनी दुल्हन को पीटते हुए देखा है. अगर नहीं तो हो सकता है कि यह वीडियो देखने के बाद आपका मूड खराब हो जाए. दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीजे पर दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के कई लोग मौजूद होते हैं.

DJ पर महिला ने साड़ी में किया कातिलाना डांस, एक मिनट के लिए नहीं हटी लोगों की नजरें

सभी रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन से डांस की डिमांड करते हैं. ऐसे में नया नवेला जोड़ा स्टेज पर आ जाता है हालांकि दूल्हा थोड़ा शर्मीला लग रहा है. दुल्हन उसे डांस सिखाने की कोशिश करती है लेकिन इसके बाद जो कारनामा होता है, वह देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी हो जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन मेहमानों के साथ स्टेज पर डांस के लिए आते हैं. डीजे पर धमाकेदार गाना बज रहा होता है. सब डांस कर रहे होते हैं लेकिन दूल्हे को थोड़ी शर्म महसूस हो रही होती है. ऐसे में दुल्हन उसे सिखाने की कोशिश करती है.

Video: टेंट के बीच से अचानक लटकने लगा शख्स, फिर नागिन डांस से उड़ाए सबके होश

View this post on Instagram

A post shared by Manish Kumar (@kumar866506)

हैरानी की बात तो यह है कि दुल्हन की इस अदा पर फिदा होने के वजह दूल्हा भड़क जाता है और वह गुस्से में उसे गिरा देता है. इसके बाद वह बार-बार दुल्हन को घसीटता है और फिर उसे चकरी की तरह घुमाने लगता है. इतना ही नहीं, इस दौरान दूल्हा अपना सारा गुस्सा अपनी नई नवेली दुल्हन पर निकाल देता है, तभी वहां मौजूद लोग तुरंत बचाव करते हैं. आखिरी में भी वह दुल्हन पर चिल्ला ही रहा होता है.

सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़कर स्टेज पर किया कातिलाना डांस, देखते ही बूढ़े ताऊ पर भी चढ़ी जवानी

शादीशुदा यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग दूल्हे पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्रैंक का हिस्सा बता रहे हैं. वीडियो की सच्चाई कुछ भी हो लेकिन यह वाकई शॉकिंग है. इस वीडियो को kumar866506 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है और इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Scroll to Top