tambe ke lote se jal chadha

शिवलिंग पर तांबे के लोटे से चढ़ाएं जल, पूरी होगी हर मनोकामना

Benefits of Giving Water to Lord Shiva in Copper Vessel: हिंदी धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान या देवता को समर्पित होता है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन कहा जाता है. कहते हैं कि जो लोग इस दिन शिवलिंग की पूजा करते हैं, उससे उन्हें विशेष फलों की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद फलदाई होता है, ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.

महादेव की कृपा
मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद शुभ होता है. बेलपत्र चढ़ाने से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भगवान की कृपा भी बनी रहती है.

घर में उड़ती चिड़िया के आने से मिलते हैं ये संकेत, जानें शुभ या अशुभ?

तांबे के लोटे से ही जल चढ़ाएं
बता दें कि सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर तांबे की धातु से पूजा करना बेहद फलदाई माना गया है. सोमवार के दिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाना काफी शुभ होता है. हो सके तो शिवलिंग पर हमेशा तांबे के लोटे से ही जल चढ़ाना चाहिए, इससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती है.

मंगलवार के दिन नहीं खरीदने चाहिए ये 5 सामान! बजरंगबली हो सकते नाराज

लोहे या फिर स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो की शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लोहे या फिर स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है.

जलधारा न टूटे
ध्यान रखें जब भी कभी शिवलिंग पर जल चढ़ाएं तो आपकी जलधारा टूटनी नहीं चाहिए. ध्यान रखें शिवलिंग कभी भी तांबे के लोटे से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए.

घर में कौवे का आना शुभ होता है या फिर अशुभ?

शाम के समय जल न चढ़ाएं
कभी भी शिवलिंग पर शाम के समय जल नहीं चढ़ाना चाहिए. इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए ध्यान रखें जब भी शिवलिंग पर जल चढ़ाएं तो सही दिशा की तरफ मुख करके ही चढ़ाएं. कभी भी दक्षिण या पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top