मामा के लिए मंडप के नीचे ही पंडित से भिड़ गई दुल्हन, कह दी ऐसी बात

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. यहां पर कभी डांस के वीडियोज वायरल हो जाते हैं तो कभी कोई इमोशनल वीडियो वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया पर जीव-जंतुओं से लेकर सभी तरह के वीडियो अक्सर ही ट्रेंड में बने रहते हैं. वहीं, शादी के वीडियोज तो लोगों को खूब पसंद आते हैं और ये पसंद भी किए जाते हैं.

ऐसे में आज आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक दुल्हन मंडप के नीचे ही पंडित जी से नाराज हो जाती है. इतना ही नहीं, वह अपना गुस्सा छिपा नहीं पाती है, उसके चेहरे पर साफ नजर भी आ जाता है. हैरानी तो तब हो जाती है, जब नाराज दुल्हन मंडप में बैठे लोगों के साथ भी बहस करना शुरू कर देती है. यह देखकर हर कोई काफी हैरान हो रहा है.

Video: TV पर हनुमान चालीसा बजते ही डॉगी ने दिया शानदार रिएक्शन, लोग हुए दीवाने

सभी जानते हैं कि बच्चों का उनके मामा से एक अलग ही कनेक्शन होता है. कोई भी बच्चा एक बार को किसी और रिश्तेदार के खिलाफ तो सुन भी लेगा लेकिन जब बात मामा की आती है तो वह सुन नहीं पाते हैं. कहा भी जाता है कि मामा के अंदर दो बार म यानी की मां होती हैं. ऐसे में अगर कोई मामा को जरा भी गलत कह दे तो बात कंट्रोल में नहीं हो पाती है. इसी बात का सबूत है आज का वायरल वीडियो, जिसमें मंडप के नीचे एक पंडित जी ने दुल्हन के मामा को कुछ कह दिया, इसके बाद तो वहां बैठी दुल्हन काफी गुस्सा हो गई और सबके सामने पंडित जी से भिड़ गई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप के नीचे दूल्हा दुल्हन बैठे हैं और उनकी शादी की रस्में हो रही हैं. आसपास कई मेहमान भी हैं. तभी पंडित जी आवाज लगाते हैं कि दुल्हन के असली मामा सामने आए. यह बात सुनते ही दुल्हन नाराज हो जाती है और वह कहती है – सारे मामा असली हैं. कोई भी नकली नहीं है. मामा के बारे में कुछ भी नहीं कहिएगा.

यह सुनते ही पंडित जी के साथ-साथ आसपास के लोग भी समझ जाते हैं कि दुल्हन अपने मामा से बहुत प्यार करती है और उनके बारे में एक भी शब्द नहीं सुन सकती है. इंटरनेट पर अपने मामा के खिलाफ न सुन पानी वाली इस दुल्हन का नाम कोमल बताया जा रहा है और यह वीडियो उसने अपने पर्सनल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ लोग तो इस दुल्हन के नाराजगी की तारीफ भी कर रहे हैं.

Viral: शख्स ने लिया खूंखार बाघ के होठों का चुम्मा, Video उड़ा देगा होश

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस तरीके से पंडित जी को नहीं कहना था. दुल्हन का गुस्सा एकदम जायज है. एक ने यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा – सच में मामा वाकई में अच्छे होते हैं तभी तो उनके बारे में एक शब्द सुना नहीं जाता है. फिलहाल यह वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version