Viral Video: पवन पुत्र बजरंगबली को हिंदुओं के आराध्य देवों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि अगर किसी को किसी भी प्रकार का संकट या भय हो तो वह हनुमान चालीसा का पाठ करे, उसके सभी संकट समाप्त हो जाते हैं. ज्यादातर घरों में प्रतिदिन हनुमान चालीसा गाई जाती है और सुनी भी जाती है. इंसानों को तो आपने अक्सर ही हनुमान चालीसा को गाते सुनते देखा होगा लेकिन आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें हनुमान चालीसा की धुन पर एक पालतू डॉगी ने जिस तरह से शानदार रिएक्शन दिया है, वह देखकर आपका दिल गदगद हो जाएगा.
इस वीडियो को thebanjaaraboy नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं. भगवान बजरंगबली की चालीसा सुनते ही पालतू कुत्ते ने जो रिएक्शन दिया है, वह इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.
Viral: शख्स ने लिया खूंखार बाघ के होठों का चुम्मा, Video उड़ा देगा होश
वायरल हो रही वीडियो में आप देखेंगे कि एक घर में टीवी चल रही है और वहां पर नीचे की तरफ एक जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता आराम कर रहा होता है. तभी घर के सदस्य ने टीवी पर गाने प्ले करना शुरू कर दिया. शख्स जैसे-जैसे गाने बदल रहा था तो उसे कुत्ते ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया लेकिन जैसे ही उसे हनुमान चालीसा की धुन सुनाई पड़ती है, वह तुरंत उसके बैठ जाता है और फिर एक से बढ़कर एक आवाज निकालना शुरू कर देता है.
वीडियो देखकर ऐसा लगेगा कि मानो वह बजरंगबली को प्रणाम कर रहा हो और उनकी भक्ति कर रहा हो. हैरानी की बात तो यह है कि जब उसे घर के लोग टीवी पर बॉलीवुड के गाने सुना रहे होते हैं, तब तक जर्मन शेफर्ड डॉगी कोई भी रिएक्शन नहीं देता है. वहीं, जैसे ही हनुमान चालीसा की धुन बजती है, वह उठकर बैठ जाता है और फिर आवाज निकालना शुरू कर देता है.
मंडप के नीचे दूल्हे ने उठाई कॉल, भड़क गई दुल्हन, लोग बोले- दहेज में ड्रम भी आया है
वीडियो को डेढ़ मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हनुमान चालीसा की धुन पर इस डॉगी ने जो रिएक्शन दिया है, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हनुमान जी का हाथ है इस प्यारे से बच्चे पर. किसी ने लिखा कि दिल जीतने वाला प्यारा सा वीडियो. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सनातनी शेफर्ड. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह सच में हनुमान भक्त है भाई और यह हनुमान चालीसा भी गा रहा है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.